RBI गवर्नर ने UPI को ग्लोबल करने पर दिया जोर, कही ये बड़ी बात

0
679
RBI Governor Statement On UPI

आज समाज डिजिटल, RBI Governor Statement On UPI : भारत के पेमेंट इकोसिस्टम का सिक्का अब पूरी दुनिया में चलने लगेगा। कुछ समय पहले ही भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के PayNow को लिंक करने का ऐलान किया गया था।

इसके बाद से दोनों देशों में भी यूपीआई की मदद से पेमेंट करने में सक्षम होंगे। अब इसे धीरे-धीरे नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए सरकार की कोशिश जारी है। इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को पेमेंट सिस्टम को ग्लोबल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता का इस्तेमाल वैश्विक स्तर पर भारत की ई-पेमेंट कहानी को बताने और यूपीआई तथा रूपे जैसे पेमेंट प्रोडक्ट्स के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए करना चाहिए।

शशिकांत दास ने आज भुगतान प्रणाली परिचालक (PSO) सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में दास ने कहा कि भारत के स्वदेशी भुगतान उत्पाद जैसे- यूपीआई और रुपे नेटवर्क अपनी वैश्विक उपस्थिति बढ़ा रहे हैं और इनसे सीमा पार भुगतान आसान होगा।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि रिजर्व बैंक के भुगतान विजन 2025 के तहत, हम ‘ई-भुगतान सभी के लिए, हर जगह, हर वक्त’ के ध्येय के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें अपने भुगतान उत्पादों का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के लिए हर अवसर का लाभ उठाना चाहिए। यह एक नयी दुनिया खोलेगा। हमारे देश के लिए अवसर तैयार होंगे। यह जी20 की भारत की अध्यक्षता का साल है। आइए हम भारत की कहानी पूरी दुनिया को बताएं।

ये दौर टेक्नोलॉजी का है

गवर्नर ने आगे कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से वैश्विक प्रणाली के साथ जुड़ने के साथ ही सीमा पार भुगतान अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि यूपीआई और रूपे नेटवर्क जैसे हमारे घरेलू भुगतान उत्पाद अपनी वैश्विक पहुंच बढ़ा रहे हैं। सिंगापुर के पेनाउ के साथ यूपीआई को जोड़ने की शुरुआत इस दिशा में एक बड़ा कदम है। बता दें कि कुछ दिन पहले भारत और सिंगापुर में पेमेंट समझौता पर बात करते हुए कहा था कि आज के दौर में टेक्नोलॉजी हमें कई तरह से एक-दूसरे से जोड़ती है। फिनटेक एक ऐसा क्षेत्र है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान सुपर लीग 2023 : लाहौर कलंदर्स ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराया

ये भी पढ़ें :  Zwigato Box Office Collection : कपिल शर्मा की फिल्म दूसरे दिन भी नहीं खींच पाई दर्शकों को अपनी ओर, इतने लाख का हुआ कलेक्शन

ये भी पढ़ें : रणबीर कपूर की एक और फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’100 करोड़ के क्लब में शामिल, जानिए अब तक कितनी हो चुकी कमाई

ये भी पढ़ें : वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook