Aaj Samaj (आज समाज), RBI Governor, नई दिल्ली: नीतिगत दरों यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए नीतिगत ब्याज दरें 6.50 फीसदी पर बरकरार रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आरबीआई के नेतृत्व वाली मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) की बैठक के बाद आज पॉलिसी रेट को लेकर ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रेपो रेट में कटौती नहीं की गई है इसलिए नीतिगत ब्याज दरें 6.50 प्रतिशत पर कायम रहेंगी।

छठी बार नहीं किया कोई परिवर्तन

एमपीसी की यह लगातार छठी बार है जब केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। हर दो महीने में एमपीसी की बैठक होती है। आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आरबीआई के नेतृत्व वाली मौदि ने इससे पहले दिसंबर हुई बैठक में भी रेपो रेट में कोई बढ़ोतरी व कटौती नहीं की थी।

महंगाई दर में आई है कमी

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सरकार और सेंट्रल बैंक के प्रयासों से महंगाई दर में कमी आई है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 5.4 प्रतिशत, 2024-25 के लिए 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। वित्तीय वर्ष 2024 में रियल जीडीपी ग्रोथ अनुमान 7 फीसदी रहेगा।

करीब एक साल से रेपो रेट स्थिर

रिजर्व बैंक ने करीब एक साल से रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा है। इसे आखिरी बार फरवरी 2023 में 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी किया गया था। ब्याज दरें 6.50 फीसदी के स्तर पर स्थिर रहने के कारण बैंकों से मिलने वाला कर्ज और बचत योजनाओं पर मिलने वाले इंटरेस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आरबीआई के बेंचमार्क रेट से बैंक और एनबीएफसी ब्याज दरों में बढ़ोतरी व कटौती करती हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook