राज चौधरी, पठानकोट:
लगभग एक लाख से अधिक खाताधारकों तथा शेयर होल्डर के हिंदू कोऑपरेटिव बैंक में जमा पैसे की निकासी का मुद्दा आए 2 साल बाद भी नहीं सुलझ पाया है । आरबीआई ने आज इस पर फैसला देना था परंतु अब यह फैसला अब 1 महीने के लिए पेंटिंग कर दिया गया है ।
आरबीआई ने अब 24 अक्टूबर को हिंदू बैंक का भविष्य तय करेगी। जानकारी देते संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजत बाली ने बताया कि रिजर्व बैंक द्वारा हिन्दू बैंक पर लगाई गयी पाबंदी का आज अंतिम दिन था। सारा दिन संघर्ष समिति के सद्स्य और भारी संख्या में मौजूद खाताधारक रिजर्व बैंक के फ़ैसले का इंतजार करते रहे।देर शाम तक जब रिजर्व बैंक से कोई जवाब ना आया तो खाताधारक बैंक के सी. ई. ओ. अमन मेहता से मिले। अमन मेहता ने खाताधारको को बताया कि रिजर्व बैंक ने हिन्दु बैंक पर लगाई गयी पाबंदी की अवधि एक महीना यानि 24 अक्टूबर 2021तक बढा दी है और अब रिजर्व बैंक 24 अक्टूबर को अगला निर्णय लेगा। अमन मेहता ने यह भी कहा कि अगर 24 अक्टूबर को बैंक पर से प्रतिबंध नहीं हटा तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजत बाली ने इस मौके पर कहा कि अब भी समय है सभी खाता धारक एकजुट होकर संघर्ष समिति का साथ दे और धरना प्रदर्शन मे शामिल हों कर अपनी एकता का परिचय दे।