आरबीआई ने इस सहकारी बैंक पर लगाए प्रतिबंध, ग्राहक सिर्फ 5000 रुपए ही निकाल पाएंगे

0
626
RBI banned Musiri Urban Co-Operative Bank

आज समाज डिजिटल, RBI banned Musiri Urban Co-Operative Bank : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक सहकारी बैंक पर कार्रवाई करते हुए कई प्रतिबंध लगाए है। इस बैंक के ग्राहक अब मात्र 5000 रुपए ही अपने खाते से निकलवा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तमिलनाडु स्थित मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Musiri Urban Co-Operative Bank) पर वित्तीय स्थिति बिगड़ने के कारण कई प्रतिबंध लगाए हैं। आरबीआई ने कहा है कि सहकारी बैंक पर प्रतिबंध तीन मार्च को कारोबार बंद होने से छह महीने तक लागू रहेगा। इस दौरान इसकी समीक्षा की जाएगी।

बैंक नहीं कर सकेगा ये काम

प्रतिबंधों के साथ सहकारी बैंक, RBI की मंजूरी के बिना, लोन नहीं दे सकता है, कोई निवेश नहीं कर सकता है और कोई भुगतान नहीं कर सकता है। बैंक अन्य चीजों के अलावा अपनी किसी भी संपत्ति का निपटारा भी नहीं कर सकता है। इसके अलावा न कोई इसमें निवेश कर सकता है और न ही कोई भुगतान कर सकता है।

बैंक अन्य चीजों के अलावा अपनी किसी भी संपत्ति का निपटारा भी नहीं कर सकता है। रिजर्व बैंक ने कहा, सभी बचत बैंक या चालू खातों या जमाकर्ता के किसी अन्य खाते में कुल बैलेंस राशि के 5,000 रुपये से ज्यादा राशि के निकासी करने की मंजूरी नहीं दी जा सकती है।

बैंकिंग लाइसेंस नहीं हुआ रद्द

रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि इन निर्देशों को बैंकिंग लाइसेंस रद्द करने के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। आरबीआई का कहना है कि बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग व्यवसाय करना जारी रखेगा। उसने कहा कि यह परिस्थितियों के आधार पर निर्देशों में संशोधन पर विचार कर सकता है।

ये भी पढ़ें : लगातार चौथे सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 32.5 करोड़ डॉलर घटकर 560.942 अरब डॉलर रह गया

ये भी पढ़ें : Windows 11 का इंसाइडर प्रिव्यू वर्जन लॉन्च, एडवांस्ड ऑडियो मिक्सर से खुद एडजस्ट कर सकेंगे वॉल्यूम

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook