Rawat On His Last Journey, 800 जवानों की मौजूदगी में 17 तोपें देंगी सलामी

0
853
Rawat On His Last Journey

Rawat On His Last Journey

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए बिपिन रावत का अंतिम संस्कार 4:45 पर 17 तोपों की सलामी के साथ होगा। इस दौरान 800 जवान मौजूद रहेंगे। इससे पहले आज जनरल रावत को तीनों सेना प्रमुखों ने श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही दिग्गज नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को अंतिम विदाई दी जा रही है। उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर ले जाया जा रहा है। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।
इस दौरान 800 जवान मौजूद रहेंगे। इससे पहले आज जनरल रावत को तीनों सेना प्रमुखों ने श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही दिग्गज नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूरा देश नम आंखों से उऊर रावत को विदाई दे रहा है।

मौके पर पहुंच किए श्रद्धासुमन अर्पित (Rawat On His Last Journey)

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिक शरीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमणा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तीनों सेना प्रमुख, विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर, विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर, सबार्नंद सोनोवाल, किसान नेता राकेश टिकैत, निर्मला सीतारमण, मुलायम सिंह यादव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मनसुख मांडविया, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल रहे।

श्रद्धांजलि देने वालों में ये भी शामिल: (Rawat On His Last Journey)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रवि शंकर प्रसाद और भारत में ब्रिटेन के राजदूत अलेक्जेंडर एलिस समेत कई अन्य नेताओं ने भी जनरल रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी। पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी, द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता कनिमोई, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा नेता बैजयंत जय पांडा, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने भी रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक अच्छा व्यक्ति बताया। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, ह्यह्ययह देश का नुकसान है। वह देश का गौरव थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Also Read : Aus vs Eng Ashes 2021, Propose During Match क्रिकेट मैदान पर ही मिले दो दिल, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रिलयाई लड़की को किया प्रोपज़

Connect With Us: Twitter Facebook