रावत-कैप्टन ने किया 2022 चुनाव पर मंथन

0
431

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श हुआ और रणनीति तैयार की गई। इससे पहले गत मंगलवार को रावत ने पीपीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बैठक करके भी रणनीति पर विचार-विमर्श किया था। बैठक के बाद रावत ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के छोटे-मोटे मतभेदों को सुलझा लिया गया है। सीसवां फार्म हाउस पर हुई बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पंजाब के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में कटौती करने के मसले पर चर्चा की। इसके अलावा पॉवर पर्चेज एग्रीमेंट को लेकर निजी कंपनियों पर भी दबाव बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हुई बैठक में कृषि कानूनों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया, ताकि देश के किसानों को कृषि कानूनों से बचाया जा सके। वहीं, 18 सूत्रीय एजंडे को लागू करने पर विचार किया गया।