Punjab News:रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यस•ाा सांसद बन गए

0
118
रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यस•ाा सांसद बन गए
रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यस•ाा सांसद बन गए

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब से केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यस•ाा सांसद बन गए हैं। मंगलवार उनकी जीत पर मुहर •ाी लग गई। राज्यस•ाा चुनावों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख आज थी और 3 बजे के बाद परिणाम की घोषणा हो गई हैं। कांग्रेस की तरफ से इन उप-चुनावों में कोई उम्मीदवार ना उतारने के फैसले से बिट्टू की जीत पहले ही एकतरफा हो चुकी थी।

कांग्रेस की तरफ से इन उप-चुनावों में उम्मीदवार ना उतारने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में 3 उम्मीदवार ही बचे थे। बीजेपी के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी अपना नामांकन पहले ही वापस ले चुके हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार बबीता वाधवानी का •ाी नामांकन पत्र था, जिसे जांच के बाद रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद बिट्टू ही मैदान में बचे थे। राज्यस•ाा के सदस्यों को विधायक चुनते हैं।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख •ाी 27 अगस्त थी। इसके बाद परिणाम की घोषणा हो गई। अगर जरूरत पड़ती या कोई विरोध सामने आता तो ही 3 सितंबर को वोटिंग करवाई जा सकती थी। इसके बाद शाम 5 बजे काउंटिंग •ाी होनी थी। लेकिन आज किसी की तरफ से ना विरोध दर्ज किया गया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.