Punjab News:रवनीत बिट्टू ने राजस्थान के जयपुर से राज्यस•ाा के लिए नामाकंन •ारा

0
103
रवनीत बिट्टू ने राजस्थान के जयपुर से राज्यस•ाा के लिए नामाकंन •ारा
रवनीत बिट्टू ने राजस्थान के जयपुर से राज्यस•ाा के लिए नामाकंन •ारा

चंडीगढ़(आज समाज )। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रवनीत बिट्टू ने बुधवार को राजस्थान से राज्यस•ाा के लिए नामांकन पत्र •ारने पहुंचे। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने जयपुर से नामांकन पत्र •ारा हैं। इस दौरान रवनीत बिट्टू ने प्रदर्शनकारी किसानों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसान अपने हितों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। रवनीत बिट्टू ने कहा कि वह बीजेपी से राज्यमंत्री बने और अब राजस्थान से राज्यस•ाा में जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से ही मैं राजस्थान से चुनाव लड़ने जा रहा हूं।

उन्होंने किसानों पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान लीडर को विदेशों से फडिंग आती हैं, जिस वजह से वह प्रदर्शन कर रहे हैं। रवनीत बिट्टू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर फसल पर एमएसपी दी गई है, पंजाब व हरियाणा में स•ाी फसलों पर एमएसपी दी जाती है। पंजाब का कोई किसान निराश नहीं हैं, वह बहुत खुश हैं, किसानों के पास इतना समय कहां कि वह अपने खेतों का काम छोड़ प्रदर्शन करें। ये सब कुछ लीडर किसानों की वजह से हो रहा हैं, जिन्हें विदेश से फडिंग आ रहा है।

रवनीत बिट्टू ने आगे कहा कि अगर आप सिर्फ मिलने व बातचीत करने दिल्ली जा रहे हैं तो कोई आपको नहीं रोकेगा। लेकिन अगर बम लेकर, हथियार व किरपान लेकर जाते हैं तो हर कोई आपको रोकेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब में नेशनल हाईवे के मामले में गड़करी द्वारा लेटर लिखी गई। पंजाब में कई प्रोजेक्ट बंद करवाए जा रहे हैं। माहौल खराब किया जा रहा है। अगर पंजाब में नए प्रोजेक्ट बनेंगे तो सबका फायदा होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह राजस्थान से राज्यस•ाा जाएंगे। राजस्थान से वह राज्यस•ाा के चुनाव लड़ने जाएंगे। दूसरी पार्टियों ने अ•ाी तक कोई उम्मीदवार ऐलान नहीं किया है।

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.