नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को सोमवार को रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह हिंदी पत्रकारिता के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण रहा, जब पहली बार, हिंदी पत्रकारिता के लिए रवीश कुमार मैगसेसे पुरस्कार लाए। हिंदी पत्रकारिता के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने जनसरोकारों के मुद्दों को उठाया और आम जन के मुद्दों को सदैव तरजीह दी है।
रेमन मैगसेसे अवार्ड फाउंडेशन ने कहा कि भारत के सर्वाधिक प्रभावी टीवी पत्रकारों में शुमार रवीश कुमार को यह सम्मान वास्तविक जीवन और सामान्य लोगों की परेशानियों को सामने लाने में दिए योगदान को देखते हुए दिया जा रहा है। फिलीपींस की राजधानी में आयोजित समारोह में रवीश कुमार ने पुरस्कार लेते हुए कहा कि आमतौर पर पुरस्कार के दिन देने वाले और लेने वाले मिलते हैं और फिर दोनों कभी नहीं मिलते हैं। आपके यहां ऐसा नहीं है। आपने इस अहसास से हमें भर दिया है कि जरूर कुछ अच्छा किया होगा तभी आपने चुना है। वर्ना हम सब सामान्य लोग हैं।