सिख नेशनल कॉलेज में कॉमर्स विभाग के सहायक प्रोफेसर रविंदर मनचंदा ने 12 साल बाद अलविदा कहा

0
293
Ravinder Manchanda, assistant professor of commerce department at Sikh National College, said goodbye after 12 years.
Ravinder Manchanda, assistant professor of commerce department at Sikh National College, said goodbye after 12 years.
  • स्टाफ ने दी विदाई
    जगदीश सेठ , नवांशहर :
    कॉमर्स विभाग में सहायक प्रोफेसर रही रविंद्र मनचंदा ने सिख नेशनल कॉलेज को अलविदा कहाl कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ तरसेम सिंह भिंडर तथा स्टाफ सेक्रेटरी् डॉक्टर निर्मलजीत कौर सिखों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए कॉलेज में बिताए पलों को हमेशा स्मरण रखें तथा कॉलेज के साथ जुड़े रहने की प्रेरणा दीl

उनका व्यवहार छात्र तथा अध्यापक के रूप में बच्चों के बीच प्रिय रहा

प्रोफेसर रविंद्र मनचंदा नहीं कहा कि उन्हें गर्व है कि वह 2004-2010 सतीश कॉलेज की छात्रा रही है तथा 2011 में उसे कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉक्टर धर्मजीत सिंह ने बतौर एडहॉक कमर से अध्यापक ज्वाइन करवाया! इसके अलावा कॉलेज के मौजूदा प्रिंसिपल डॉक्टर तरसेम सिंह भिंडर तथा कमल सभा के प्रमुख मैडम कमलदीप का भी मार्गदर्शन उनके जीवन में प्रेरणादायक रहा! उन्होंने कहा कि परिवारिक जिम्मेदारियों के चलते शिक्षा क्षेत्र को विराम दे रही हैं! 12 साल तक बन गए कॉलेज से में एक अध्यापक के तौर पर तथा 6 साल तक इस कॉलेज में एक छात्रा के रूप में बिछड़ने का स्मरण उसे हमेशा जीवन में अनुभूति देगा! उन्होंने कहा कि उन्हें कभी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि मैं कॉलेज में छात्रा के रूप में भी चल रही है जा अध्यापक के रूप में! कॉलेज में उनका व्यवहार छात्र तथा अध्यापक के रूप में बच्चों के बीच प्रिय रहा! गौरतलब है कि उनके पति प्रोफेसर राजा मनचंदा ने भी सरकारी जॉब मिलने पर इस कॉलेज को पिछले साल अलविदा कहा था!

इस मौके पर कमलदीप कौर तथा अन्य ने उन्हें उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं

इस मौके पर कॉलेज के सह सचिव जरनैल सिंह पल्ली झिक्की प्रिंसिपल डॉ तरसेम सिंह भिंडर कॉलेज स्टाफ सेक्रेटरी डॉक्टर निर्मलजीत कौर सीखो, प्रोफेसर राजा मनचंदा, कमल सुप्रभात प्रमुख वैसे कमलदीप कौर तथा अन्य ने उन्हें उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी!

ये भी पढ़ें :  भारतीय किसान यूनियन का अहम फैसला शुगर मिलों को किया जाएगा शुरू

ये भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook