Ravindar Pradhan Member Of The Central Monitoring Committee : माह में एक बार सफाई कर्मचारी से संबंधित योजनाओं को लेकर कैंप का आयोजन करें : रविंद्र प्रधान

0
207
Ravindar Pradhan Member Of The Central Monitoring Committee

Aaj Samaj (आज समाज),Ravindar Pradhan Member Of The Central Monitoring Committee, पानीपत : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार की केंद्रीय निगरानी समिति के सदस्य रविंद्र प्रधान ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में सफाई कर्मचारियों के पुनर्वास को लेकर उठाए जा रहे कदमों और इनसे जुड़ी योजनाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह माह में एक बार सफाई कर्मचारी से संबंधित योजनाओं को लेकर कैंप का आयोजन करें और अंत्योदय की भावना से उन्हें लाभ भी पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इसको लेकर कमेटी का गठन भी किया जाए और जिला में कुल सफाई कर्मचारियों की संख्या, सुलभ शौचालय, सार्वजनिक शौचालय और सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं इत्यादि की पूरी सूची तैयार कर भेजी जाए।

स्वच्छता के पेशे से जुड़े और उनके परिवारों के पुनर्वास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजनाएं चलाई गई हैं। केंद्र सरकार की इन योजनाओं का पूरा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोग इनका लाभ उठा सकें। रविंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। इससे पूरा भारतवर्ष गौरवान्वित हुआ है। केंद्रीय निगरानी समिति के सदस्य रविंद्र प्रधान का जिला सचिवालय में पहुंचने पर उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया। बैठक में नगराधीश राजेश सोनी,जिला कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा, नगर निगम के एसडीओ अंकित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook