नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
श्री गौशाला धौलपौश आश्रम (रजि.) की आम सभा की मीटिंग हरियाली अमावस्या रविवार को गौशाला प्रांगण में अयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला गौशाला संघ के प्रधान नंदकिशोर ने की। जिसमें पूर्व प्रधान दयाशंकर तिवाड़ी ने अपने विचार रखते हुए सबके सामने गौशाला के पूरे इतिहास का वर्णन किया। वहीं कार्यवाहक प्रधान सूरजभान बोहरा, बलबीर सैनी ने भी अपने विचार रखे जबकि रविन्द्र तिवाड़ी ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद अध्यक्ष नंदकिशोर ने सभी से सर्वसम्मति से प्रधान का चुनाव करने का आग्रह किया। तत्पश्चात् सूरजभान बोहरा ने रविंद्र कुमार तिवाडी (रवि) का नाम प्रधान के लिये रखा जिसका सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से और हाथ उठाकर समर्थन किया। सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर ने सर्वसम्मति से रविन्द्र तिवाड़ी को श्री गौशाला धौलपौश आश्रम (रजि.) का प्रधान निर्वाचित घोषित किया और अपनी कार्यकारिणी बनाने का अधिकार दिया।
इस मीटिंग में पूर्व गौसेवा आयोग के सदस्य दयाशंकर तिवाड़ी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लवानिया, कार्यवाहक प्रधान सूरजभान बोहरा, पूर्व प्रधान रिशाल सिंह, कृष्ण यादव, रामावतार शास्त्री, महाबीर शर्मा झगडोली वाले, तुलसी राम शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रताप शास्त्री, जयप्रकाश मिश्रा, हरिसिंह यादव, पवन तिवाड़ी, विश्वनाथ मिश्रा, सुरेंद्र जोशी, धर्मबीर यादव, रमेश शर्मा, भवानी शर्मा, गिरधर कनोडिया, लाल चंद सैनी एडवोकेट, रामजीवन मित्तल, रविशंकर तिवाड़ी, पवन नांगलिया, श्रीकिशन तिवाड़ी, राधेश्याम दिल्लीवान, मनोहर लाल झुकिया, प्रह्लाद राय सैनी, ताराचंद, नितिन मेहता, नरेश जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:- बैठक में अपने विचार रखते गौशाला के पूर्व प्रधान दयाशंकर तिवाड़ी।