कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में रहेगी अहम भूमिका
India Tour of Australia (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने की तैयारियों में जुटी हुई है। इस दौरे पर टीम को पहला टेस्ट मैच अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना ही खेलना होगा। जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। एक तरफ दोनों टीमें इस पांच मैच की सीरीज के लिए अभ्यास में जुटी हैं तो वहीं दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ी एक दूसरे की टीम के प्रति माइंड गेम खेल रहे हैं। एक तरफ जहां रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय टीम को लेकर निशाना साधा है वहीं पूर्व भारतीय आलराउंडर और टीम के कोच रवि शास्त्री ने इस दौरे को लेकर ऋषभ पंत के बारे टिप्पणी की है।
रवि शास्त्री ने कहा कि पंत भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे ऑस्ट्रेलिया टीम डरती है। मालूम हो कि पंत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर आक्रामक बल्लेबाजी की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच पर्थ में पहला टेस्ट होगा।
ये भी पढ़ें : Ist Test Ind vs Aus : पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका
ये भी पढ़ें : Virat Kohli against Australia : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ने विराट कोहली पर कसा तंज
इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए पंत भारतीय टीम में शामिल हैं और ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। पंत ने पर्थ में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और इंट्रा स्क्वाड मैच में भी शामिल हुए। शास्त्री ने कहा, पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं और अच्छी फॉर्म में हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे ऑस्ट्रेलिया की टीम डरती है। मैं पिछले कुछ महीनों में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है।
रवि शास्त्री ने कहा कि पंत ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच के परिणाम को बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पंत का बल्ला इस सीरीज में चलता है तो टीम इंडिया की जीत को कोई नहीं टाल सकता। साथ ही रवि शास्त्री ने कहा कि पंत को समझदारी के साथ खेलना होगा। उसे अपने 50 को 100 में और 100 को 200 में बदलने की आदत डालनी होगी। इससे पंत को और टीम को बहुत लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें : 1st Test Ind vs Aus : जसप्रीत बुमराह होंगे पर्थ टेस्ट में कप्तान
ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…