Ravi Murder Case News रवि हत्याकांड में पिता-पुत्र सहित 4 लोगों को उम्रकैद
आज समाज डिजिटल, सिरसा
- पांचवां आरोपी अर्जुन भगौड़ा घोषित, अनाज मंडी में चाकू से गोदकर की थी रवि की हत्या
Ravi Murder Case News : सिरसा अनाज मंडी में हुए रवि हत्याकांड मामले में अदालत ने चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और 21-21 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में एक आरोपी अर्जुन फरार हो गया था,जिसे कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर दिया है। इस मामले में सिटी थाना पुलिस ने जुलाई 2018 में एफआईआर दर्ज की थी।
ये था पूरा मामला
मामले के अनुसार इंद्रपुरी मोहल्ला निवासी तजिंद्र सिंह व उसका पुत्र रवि कुमार मजदूरी करते थे। उनका काम अनाज मंडी की दुकान नंबर 25 समक्ष पड़े अनाज की सुरक्षा करना था। 18 मई 2018 की रात दोनों पिता-पुत्र अनाज मंडी में अनाज की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान सुनील कुमार,बंटी पुत्र कृष्ण लाल,पवन कुमार पुत्र कृष्ण लाल, कृष्ण लाल पुत्र मुंशीराम व अर्जुन पुत्र घनश्याम दास तेजधार हथिायार व डंडे लेकर वहां पहुंच गए।
उक्त सभी ने तजिंद्र सिंह व रवि को ललकारा और हमला कर दिया। बंटी ने चाकू से रवि पर वार किए। हमलावरों ने तजिंद्र सिंह व रवि को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हंगामा होने पर हमलावर फरार हो गए। इसके बाद घायल तजिंद्र सिंह व रवि को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया।
यहां रवि की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। करीब चार साल तक इस मामले का निपटारा करते हुए कोर्ट ने हत्यारोपी सुनील कुमार,बंटी,पवन व कृष्ण कुमार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी।