पटियाला। पंजाब सरकार के सूचना और लोक संपर्क विभाग की तरफ से रवि इन्द्र सिंह को पटियाला के नये ज़िला लोक संपर्क अफ़सर के तौर पर तैनात किया है। ज़िला लोक संपर्क अफ़सर इशविन्दर सिंह के डिप्टी डायरैक्टर के तौर पर पदउनत होने बाद डी.पी.आर.ओ. पटियाला के खाली हुए ओहद की ज़िम्मेदारी आज संभालने बाद रवि इन्द्र सिंह ने कहा कि वह ज़िले के समूह मीडिया साथियों के सहयोग के साथ पंजाब सरकार की नीतियाँ और लोग भलाई प्रोगरामों को आम लोगों तक पहुँचता करेंगे। ज़िक्रयोग्य है। रवि इन्द्र सिंह सूचना और लोक संपर्क विभाग में 2011 दौरान बतौर सहायक लोक संपर्क अफ़सर भरती हुए थे और वह शहीद भगत सिंह नगर में ए.पी.आर.ओ. के तौर पर सेवाएँ निभा रहे थे। हाल ही में विभाग की तरफ से उनको सूचना और लोक संपर्क अफ़सर के तौर पर तरक्की दी गई थी। इसके बाद उनकी बदली पटियाला में बतौर डी.पी.आर.ओ. की गई है। रवि इन्द्र सिंह की तरफ से ओहदा संभाले जाने के बाद डी.पी.आर.ओ. दफ़्तर के स्टाफ और पटियाला के समूह पत्रकार भाईचारे की तरफ से उनका स्वागत किया गया।