Raut, who was discharged from the hospital, said that CM Shiv Sena will be in Maharashtra: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राउत, बोले महाराष्ट्र में सीएम शिवसेना का होगा

0
305

नई दिल्ली। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को अस्पताल से आज छुट्टी मिल गई। उन्हें सीने में दर्द को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से बाहर आते ही एक बार फिर संजय राउत ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक है और सभी के साथ बातचीत चल रही है। बुधवार को शिवसेना ने भाजपा पर हमला बोला था और कहा था कि महाराष्ट्र में दूसरी पार्टियों के सरकार गठन की मुश्किलों का आनंद भाजपा ले रही है। बता दें कि शिवसेना के संजय राउत ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों पर्टियों के साथ सरकार गठन करने की मुश्किल को जाहिर करते हुए बुधवार को ट्वीट् किया…अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ…। जिससे यह बात साफ होती है कि अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और राकांपा के साथ सरकार गठन में शिवसेना को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।