Aaj Samaj (आज समाज),Ratnavali Youth Festival,पानीपत : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रत्नावली युवा महोत्सव मंगलवार 31 अक्टूबर को समापन हुआ। इस युवा महोत्सव में लगभग 600 महाविद्यालयों से विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न विधाओं में से आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने डांस की विधाओं में से मेल सोलो, हरियाणवी ग्रुप डांस प्रतियोगिता एवं रसिया ग्रुप डांस प्रतियोगिताओं में भाग लिया। रसिया ग्रुप डांस प्रतियोगिता जो 30 अक्टूबर को आयोजित की गई, उसमें 7 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत, ने तृतीय स्थान हासिल कर अपना नया कीर्तिमान स्थापित किया और साथ ही हरियाणवी ग्रुप डांस व मेल सोलो डांस में चौथा स्थान हासिल किया। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग व प्रबंध समिति द्वारा विजेताओं को बधाई दी गई। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को बहुत ही लगन और मेहनत के साथ काम करना पड़ता है और उनकी लगन और मेहनत से ही प्रतिभागी अपना मुकाम हासिल करते हैं। प्राचार्य ने विजेताओं को अपने पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया । प्राचार्य ने टीम की कंटिजेंट इंचार्ज और डांस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शर्मिला यादव और उनके सहयोगी प्रोफेसर रेखा शर्मा व प्रोफेसर मनीष नांदल को टीम की सफलता के लिए बधाई दी।