आज समाज डिजिटल, रतलाम:
उज्जैन पुलिस की लोकायुक्त टीम में एक महिला पटवारी को उसके घर से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि टेलीफोन नगर में रहने वाली महिला अधिकारी रचना गुप्ता अपने घर पर एक युवक से रिश्वत ले रही थी। पटवारी को धारा 41 का नोटिस  देने की कार्रवाई के बाद रिहा कर दिया।
जमीन के मामले में मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त इंस्पेक्टर बसन्त श्रीवास्तव के अनुसार एक फरियादी गोपाल गुर्जर निवासी ग्राम पलसोड़ी ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय उज्जैन में शिकायत की थी कि उनकी परिवारिक जमीन का बंटवारा हो गया है। इसकी कागजी कार्रवाई के बदले में उससे रिश्वत मांगी जा रही है।
दस हजार की थी रिश्वत
युवक को पावती बनाने के लिए पटवारी रचना गुप्ता की ओर से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। पांच हजार रुपये 15 दिन पहले दे चुके थे। वह पांच हजार रुपये की मांग कर रही है। उसने पांच हजार रुपये लेकर सोमवार को अपने टेलीफोन नगर स्थित घर पर बुलाया था। सोमवार दोपहर करीब एक बजे दल पटवारी रचना गुप्ता के घर के पास पहुंचा तथा घेराबंदी की।
बरामदे में पहुंच कर थमाई रिश्वत
गोपाल ने पटवारी रचना गुप्ता के घर की छत के बरामदे में पहुंच कर उन्हें रुपये दिए। रचना ने रुपये पलंग पेटी पर रखवा दिए। इशारा मिलते ही दल के सदस्य वहां पहुंचे और पटवारी रचना गुप्ता को गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि जब्त की।
नौ माह से काट रहा था चक्कर
फरियादी गोपाल ने बताया कि पटवारी करीब नौ माह से चक्कर लगवा रही थी तथा पावती बनाने के लिए रिश्वत मांग रही थी। आज पटवारी ने घर बुलाकर रुपये देने के लिये कहा था। पटवारी को उसने रुपए दिए तभी लोकायुक्त टीम के सदस्य पहुंचे तथा पटवारी को गिरफ्तार किया।