पंजाबी सेवा सदन ने जरूरतमन्द परिवारों को बांटा राशन Ration kit Distributed By Punjabi Seva Sadan

0
392
Ration kit Distributed By Punjabi Seva Sadan
Ration kit Distributed By Punjabi Seva Sadan

मनोज वर्मा, कैथल:
Ration kit Distributed By Punjabi Seva Sadan : पंजाबी सेवा सदन परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि, संस्था द्वारा हर माह कुछ जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरित किया जाता है। दानी सज्जनों का सहयोग इस तरह से संस्था को मिलता रहा तो ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को संस्था की राशन वितरण योजना के साथ जोड़ सहायता करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि, संस्था पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य करती आ रही है।

Read Also: आकाश चौधरी की स्मृति में गांव थोपिया में रक्तदान शिविर का आयोजन: Organized Blood Bonation Camp

50 बच्चों को मुफ्त शिक्षा, किताबें व स्कूल ड्रेस करवाई जा रही है उपलब्ध (Ration kit Distributed By Punjabi Seva Sadan)

संस्था द्वारा जहां 50 बच्चों को मुफ्त शिक्षा, किताबें व स्कूल ड्रेस उपलब्ध करवाई जा रही है, यह संस्थान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसका प्रमाणपत्र पूरे भारत में मान्य होगा। इस संस्थान में कम्प्यूटर कोर्स करने के इच्छुक सभी बिरादरियों के बच्चे मुफ्त में कम्प्यूटर कोर्स करने के लिए दाखिला ले सकते हैं । संस्था के महासचिव सन्दीप मलिक व कार्यक्रम संयोजक चन्द्रशेखर नरूला ने बताया कि, पंजाबी सेवा सदन द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्प द्वारा जहां गरीब लोगों को राशन दिया जा रहा है वहीं तकनीकी शिक्षा मुफ्त में दिलवाई जा रही है। (Latest Kaithal News) संस्था का प्रयास है कि, कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई से वंचित न रहे।

इस अवसर पर ये सब रहे मौजूद (Ration kit Distributed By Punjabi Seva Sadan)

इस अवसर पर दर्शन लाल मनचंदा,इंद्रजीत सरदाना ,कृष्ण नारंग,कंवल आहूजा,सुरेश अरोड़ा,लख्मी दास खुराना,मनोहर लाल आहूजा,सन्दीप मलिक,मनोज कुर्रा,अरविंद चावला,विनोद खंडूजा,वरुण मदान, चन्द्र शेखर नरूला , राजेश मनचंदा,मदन खुराना,राकेश चुघ व सुभाष कथूरिया मौजूद रहे।

Read Also: हकेवि में रीतिरिवाज से मनाया गया उगादि पर्व Ugadi festival in HKV

Read Also: यमुनानगर के पूर्व सीएमओ डॉ. विजय दहिया नें बीजेपी की जॉइन: Former CMO Of Yamunanagar Joins BJP

Connect With Us : Twitter Facebook