आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Ration Distribution Program: जन सेवा दल द्वारा रविवार को राशन वितरण कार्यक्रम व कोरोना काल में दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिए ठाकुर जी का गुणगान किया गया। इस मौके पर हरिद्वार से आए महंत अरुण जी महाराज विशेष रूप से मौजूद रहे और उनके द्वारा 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर संगत को संबोधित करतेे हुए महंत अरुण जी महाराज ने कहा कि जन सेवा दल द्वारा हमेशा है नेक और सराहनीय कार्य किए जाते है। हाल ही में देवी मंदिर मरी हुई कार्यक्रम की भी महाराज ने काफी सराहना की। Ration Distribution Program
दिवंगत आत्माओं के लिए शहर के सभी संतो ने आशीर्वाद दिया
दिवंगत आत्माओं की मोक्ष प्राप्ति के लिए शहर के सभी संतो ने आशीर्वाद दिया और कहा कि आप यह ना सोचें कि कोरोना काल में दिवंगत हुई आत्माओं के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए। संगठन में की गई प्रार्थना में बहुत ताकत होती है, और दिवंगत आत्माओं को शक्ति मिलती है। इस मौके पर मौजूद संगत ने और दिवंगत आत्माओं के परिवारजनों ने ठाकुर जी का बहुत गायन किया। सभी ने जाने वाली आत्मा के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंच संचालन युधिस्टर शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को लंगर भी खिलाया गया। सचिव चमन गुलाटी ने सभी धार्मिक सामाजिक और विशेष रूप से मिडिया कर्मियों का धन्यवाद किया। Ration Distribution Program
ठाकुर जी के दर्शन करने पहुंचे सांसद और विधायक
इस मौके पर ठाकुर जी का दर्शन करने भीम सचदेवा, सुभाष गुलाटी, सुभाष बठला और सांसद संजय भाटिया, प्रमोद विज ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत मेयर अवनीत कौर, पार्षद विजय जैन पहुंचे। जन सेवा के लिए लीलाधर और उनकी पूरी टीम का लंगर सेवा के लिए नीलकंठ के सभी सेवादार का धन्यवाद किया। इस मौके पर जनसेवा दल की ओर से संरक्षक कैलाश ग्रोवर, प्रधान कृष्ण मनचंदा, सचिव चमन गुलाटी, पूरी जनसेवा दल की टीम ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। Ration Distribution Program