मनोज वर्मा कैथल ,

Ration Distribution Poor Family : सचखंड वासी श्रीमति माता दर्शना इन्सा की पूण्य तिथि पर बाहरी आडम्बरों को न करके उनके पुत्र, बहू राजबाला इन्सा,पौत्र राजेश इन्सा,प्रदीप इन्सा,सोनू इन्सा व बहू सुमन, अंजू , बबिता इन्सा ने 5 गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। (Ration Distribution Poor Family) उन्होंने बताया कि समाज के गरीब लोगों की सेवा करना ही सबसे बडा पूण्य का काम है।

Read Also : गया पैसा आएगा वापिस:पुलिस अधीक्षक,साइबर वित्तिय अपराध होने पर अब हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर करें शिकायत Online Financial Fraud Complain Helpline Number

जरूरमंद परिवार की करी मदद (Ration Distribution Poor Family)

हम अगर किसी को सच्चा श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो किसी जरूरमंद परिवार की मदद करने से ही वह सच्ची श्रद्धांजलि मिलती है ना कि कोई बाह्य आडंबर करने से। उन्होंने कहा कि, पूज्य पिता हुजूर महाराज की असीम कृपा और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य करने से जो मन को सुकून मिलता है वह दुनिया के किसी और कार्य को करने से नहीं मिलता। ( Ration Distribution Poor Family) हमेें मानवता भलाई के कार्य निरंतर करते रहना चाहिए ताकि समाज के गरीब व असहाय लोगों को समाज में बराबर का दर्जा मिल सके।

Read Also : मानसरोवर पार्क पर आंगनवाड़ी वर्करों की हड़ताल जारी Anganwadi workers Strike

Read Also :  ताइक्वांडो में जाट कॉलेज की टीम विजेता Jaat College Team Winner In Taekwond

Connect With Us : TwitterFacebook