आशापूर्णी समाज सुधार सभा की ओर से 155 वां राशन वितरण समारोह आयोजित : Ration Distribution Ceremony Organized

0
451
Ration Distribution Ceremony Organized
Ration Distribution Ceremony Organized

Ration Distribution Ceremony Organized

आज समाज डिजिटल, पठानकोट : 
Ration Distribution Ceremony Organized : आशापूर्णी समाज सुधार सभा की ओर से विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में 155वा राशन वितरण समारोह करवाया गया। अध्यक्ष विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि आशापूर्णी समाज सुधार सभा की ओर से मासिक राशन वितरण समारोह करवाया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एस एम ओ राकेश सरपाल डॉक्टर ओपी विग शामिल हुए।
उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। विनोद कुमार ने कहा कि मंदिर के पिछली तरफ कंप्यूटर सेंटर की कक्षाएं शुरू की गई है जिन बच्चों ने कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करनी हो वह मंदिर कमेटी से संपर्क करें । इस मौके महासचिव कृष्ण गोपाल भंडारी विजय कुमार धरमपाल पप्पू रामपाल भंडारी राकेश शर्मा सुदर्शन कुमार मोहन अशीष कुमार अश्वनी बजाज गोपाल शर्मा दीपक चौहान अभिनव संदीप रोहित महाजन आदर्श आदि मौजूद थे।
Ration Distribution Ceremony Organized