Ration Distribution, श्री संकटमोचन सेवा समिति द्वारा दिया गया जरूरतमंदों को राशन

0
388
Ration Distribution
Ration Distribution
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Ration Distribution: तहसील कैंप के जट्टू राम बरात घर में श्री संकटमोचन सेवा समिति द्वारा राशन वितरण का कार्यक्रम किया गया। समिति के सदस्य अमित मदान ने बताया कि श्री संकटमोचन सेवा समिति पिछले लगभग 18 वर्षों से जरूरतमंद परिवारों को राशन दे रही है यह राशन महीने के आखिरी रविवार को दिया जाता है। Ration Distribution
समिति की ओर से गरीब कन्याओं का विवाह, आंखों का फ्री कैंप का आयोजन भी किया जाता है। पिछले वर्ष कोरोना काल में भी समिति का पूरा योगदान रहा। लंगर लगाकर प्रवासी मजदूरों को खाना उपलब्ध करवाया। समय-समय पर समिति द्वारा और भी भलाई के कार्य किए जाते हैं, जिसके चलते आज लगभग 125 परिवारों को राशन वितरित किया गया, जिसमें मुख्य रुप से समाजसेवी राजकुमार पावा का योगदान रहा। इस अवसर पर गुरु वेद गोस्वामी सरपरस्त, बंसीलाल तनेजा, प्रधान श्याम सुंदर राज्यपाल, प्रेम गोस्वामी, संजय सहगल, अमित मदान, अशोक कपूर, सन्नी बोगरा मौजूद रहे।  Ration Distribution