तोशाम : लाभार्थियों को किया राशन वितरित

0
288

सुमन, तोशाम :
बुधवार को राशन डिपो की दुकानों पर मेले सा माहौल रहा। मौका था प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव कार्यक्रम का। अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को तोशाम में अंजू रानी के राशन डिपो पर एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने लाभार्थियों को राशन वितरित कर किया। इस दौरान पात्र गरीबों को 5-5 किलो के नि:शुल्क खाद्यान्न के थैले वितरित किए गए। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी पात्र लोगों को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत खाद्यान्न से भरे थैले पात्र लोगों को वितरित कर उत्सव का आगाज किया गया है।
एसडीएम फौगाट ने कहा कि सरकार गरीबों की हर तरह से मदद कर रही है। लेकिन ये हम सब की जिम्मेदारी भी है कि हर जरूरतमंद को इस योजना का लाभ मिले और कोई भी पात्र योजना से न छूटे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वितरण प्रणाली का दुरुपयोग न हो और इसे पारदर्शी बनाएं।  वितरण कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।  एसडीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को कोविड-19 के चलते शारीरिक दूरी के नियमों की पालना के साथ लाभार्थियों को राशन सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि अन्नपूर्णा उत्सव के सफल आयोजन के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक पवन कुमार, निरीक्षक उमेद सिंह सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।