Aaj Samaj (आज समाज),Punjabi Seva Sadan,मनोज वर्मा,कैथल: पंजाबी सेवा सदन परिसर में हर माह की तरह आज जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने की। संस्था के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि आज आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन वितरित किया गया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य दर्शन लाल मनचंदा ने सितंबर व अक्टूबर दो माह की राशन सेवा राशि दी। संस्था जहां गरीबों को राशन देने का कार्य कर रही है वहीं परिसर में बने मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में हर तरह के कोर्स मुफ्त करवा समाज सेवा का कार्य भी कर रही है। कम्प्यूटर संस्थान का 10वां सत्र शुरू किया जा चुका है।
पंजाबी सेवा सदन कल्पना चावला शिक्षा सम्मान योजना के तहत 55 बच्चों की शिक्षा,ड्रेस व किताबों का खर्च वहन कर पंजाबी सेवा सदन बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य भी कर रही है। सभी सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए प्रधान परुथी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई की भविष्य में भी सभी सदस्यों का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा। कार्यक्रम संयोजक चंद्रशेखर नरूला ने बताया कि संस्था जहां हर माह गरीब परिवारों को राशन देने का कार्य कर रही है वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अन्य किस्म की भी सहायता प्रदान कर रही है। इस अवसर पर पंजाबी सेवा सदन के मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने अपने विचार रखे व राशन सेवा में सहयोग देने के लिए मनचंदा परिवार का संस्था की तरफ से धन्यवाद भी किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर इंद्रजीत सरदाना,तुलसीदास सचदेवा,सुधीर मेहता,ललित नरूला,लख्मीदास खुराना,अशोक आर्य, विनोद खंडूजा,मनोहर लाल आहूजा,मोहिंद्र खन्ना, यश तनेजा,बिशंबर पुनानी,वरुण मदान,मोहिंदर सोनी,राकेश सचदेवा, कमल परुथी,मदन कटारिया,चंद्रशेखर नरूला मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत
Connect With Us: Twitter Facebook