Ration Distributed to Needy Families: पंजाबी सेवा सदन ने जरूरतमन्द परिवारों को बांटा राशन

0
503
Ration Distributed to Needy Families

मनोज वर्मा, कैथल:

Ration Distributed to Needy Families: आज पंजाबी सेवा सदन परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि, संस्था द्वारा हर माह कुछ जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरित किया जाता है।

Read Also: Pratham Malik returned from Ukraine: यूक्रेन से लौटे प्रथम मलिक से मिले विधायक

कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य कर रही संस्था Ration Distributed to Needy Families

इस माह राशन वितरण के लिए सहयोग राशि सुशील गुलाटी द्वारा उनके बेटे अर्णव के जन्म दिन के अवसर पर दी गई। गुलाटी परिवार द्वारा सहयोग राशि दिए जाने पर प्रधान प्रदर्शन परुथी ने संस्था द्वारा आभार जताते हुए बेटे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर कहा कि, दानी सज्जनों का सहयोग इस तरह से संस्था को मिलता रहा तो ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को संस्था की राशन वितरण योजना के साथ जोड़ सहायता करने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि, संस्था पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य करती आ रही है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 50 बच्चों को संस्था द्वारा मुफ्त शिक्षा दिलवाई जा रही है। उन्हें किताबें व स्कूल ड्रेस भी संस्था द्वारा दिलवाई जाती है।

Read Also: Voter Awareness Competition: मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ विषय पर मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू

बिना किसी फीस के करवाए जाते हैं कोर्स Ration Distributed to Needy Families

परुथी ने आगे बताया कि, सदन परिसर में बने चार तरह के कोर्स बिना किसी फीस के करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, यह संस्थान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसका प्रमाण पत्र पूरे भारत मे मान्य होगा। इस संस्थान में कम्प्यूटर कोर्स करने के इच्छुक सभी बिरादरियों के लोग मुफ्त में कम्प्यूटर कोर्स करने के लिए दाखिला ले सकते हैं।

संस्था के महासचिव सन्दीप मलिक व कार्यक्रम संयोजक चन्द्रशेखर नरूला ने बताया कि, पंजाबी सेवा सदन के भव्य भवन में समय समय पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

Read Also: 2 Found Corona Positive: कैथल में 2 कोरोना संक्रमित मिले

सदन में वैवाहिक कार्यक्रम भी आमजन द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि, जनता द्वारा दिये जाने वाले सहयोग को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को पंजाबी सेवा सदन द्वारा चलाये गए सेवा प्रकल्पों के साथ जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर दर्शन लाल मनचंदा, इंद्रजीत सरदाना ,लख्मी दास खुराना,मनोहर लाल आहूजा,योग राज बतरा,सन्दीप मलिक,बिशम्बर पुनानी ,नरेश कालरा,राजेन्द्र कुकरेजा,मनोज कुर्रा,अरविंद चावला,वरुण मदान,जतिन गांधी, चन्द्र शेखर नरूला व सुभाष कथूरिया मौजूद रहे।

Read Also: Nefarious Act of Pakistan: पाकिस्तान की नापाक हरकत आई सामने,दो बार ड्रोन भेजा

Connect With Us: Twitter Facebook