प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
राशन डिपो संचालक मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल को ज्ञापन देने पहुंचे । यहां पर उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल जो फैसले लिए हैं, उससे उनका रोजगार खत्म हो रहा है । इसलिए उसमें बदलाव किया जाए । राशन डिपो संचालक हंसराज, जीवन दास, कुलदीप, महेंद्र सिंह, जगीर सिंह, रमेश कुमार, गोपाल और अन्य ने कहा कि एक अगस्त 2022 को डिपो संचालकों को नजरअंदाज करते हुए सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए । इसमें डिपो संचालक को रिटायरमेंट का सीमा कर दी गई । जोकि पूरी तरह से गलत है । उनकी मांग है कि 60 साल आयु की सीमा हटाई जाए । 60 या 65 साल की उम्र होने पर डिपो का लाइसेंस डिपो धारक के परिवार के किसी सदस्य के नाम किया जाए ।
राशन डिपो संचालक की मौत पर परिवार को 50 लाख का मुआवजा
कोरोना के दौरान जान गवाने वाले डिपो संचालकों के परिवार के सदस्य के नाम डिपो किया जाए । अगस्त 2022 में सरकार ने पीडीएस नियंत्रण किया है । उसे लागू न किया जाए । लाइसेंस की आजीवन वैधता की जाए । राशन डिपो संचालकों की आय बढ़ इसके, इसके लिए सरकार को चाहिए कि एक डिपो पर राशन कार्ड की संख्या 500 से एक हजार की जाए । राशन डिपो संचालक की मौत पर परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए । सभी डिपो संचालकों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए। मौके पर हंसराज, अमरेंद्र परदेसी, प्रदीप कुमार, गजेंद्र राणा, बृजभूषण राणा, विनोद राणा, गुलाब, अमनदीप, प्रवेश कुमार, योगेंद्र मोहन, नरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, हर्ष सैनी, जय भगवान व विक्रांत कुमार उपस्थित थे
ये भी पढ़ें : शेखपुरा खालसा स्कूल में मनाया लोहड़ी का पर्व
ये भी पढ़ें : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे कल्याण फार्म
ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ से चलकर गांव पाली बाबा जयरामदास धाम पहुंची श्रद्धालुओं की पैदल ध्वजा यात्रा
ये भी पढ़ें : हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट महेंद्रगढ़ के पत्रकारों की हुई बैठक