Ration Depot Operator को पत्रकारिता का भय दिखाकर ब्लैकमेल करके रूपए लेते रंगे हाथों 2 कथित पत्रकार गिरफ्तार

0
131
2 कथित पत्रकार गिरफ्तार
2 कथित पत्रकार गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Ration Depot Operator, प्रवीण वालिया, करनाल, 9 सितम्बर :
पुलिस अधीक्षक़ शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस के थाना सिविल लाइन की टीम द्वारा दो ऐसे कथित पत्रकारों को अवैध वसूली लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है, जो शहर के एक राशन डिपो संचालक को पत्रकारिता का भय दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे।

आरोपियों के कब्जे से मौका से 25 हजार रूपए की नगदी की बरामद

इस संबंध में 8 सितम्बर 2023 को विपीन कुमार वासी राजीव पुरम करनाल ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह राजीव पुरम में एक राशन डिपो चलाता है। पिछले करीब दो वर्ष से फर्जी पत्रकार आजाद शर्मा व सावधान हरियाणा से संजय रैना डिपो कैंसल करवाने व झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का भय दिखाकर ब्लैकमेल कर रहे है। जो मुझको ब्लैकमेल करके पहले भी मुझसे करीब एक लाख अस्सी हजार रूपए हड़प चुके हैं। जो दोनों आरोपी अब भी डरा धमका कर उससे पचास हजार रूपए की मांग कर रहे थे। जिसमें से शिकायतकर्ता ने डर के कारण पच्चीस हजार रूपए तो आरोपियों को दे दिए थे और बाकि पच्चीस हजार लेने के लिए आरोपियों ने उसे साई बाबा मंदिर के पास गुरूद्वारा के सामने बुलाया था।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर त्वरित व प्रभावी संज्ञान लेते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री रमेश हुड्डा की मौजूदगी में आरोपियों को रंगे हाथों काबू करने के लिए एसएचओ सिविल लाइन निरीक्षक बलजीत सिंह की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया। जैसे ही शिकायतकर्ता आरोपी पत्रकार आजाद शर्मा को पच्चीस हजार रूपए देने के लिए मौका पर गया और शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी पत्रकार को रूपए देते ही पुलिस टीम द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी पत्रकार आजाद शर्मा को रूपए लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया और मौका से उसके कब्जे से पच्चीस हजार रूपए की नगदी बरामद की गई व आरोपी की एक्टिवा को बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी पत्रकार आजाद शर्मा व संजय रैना के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा नम्बर 1356 दिनांक 8.09.2023 धारा 419, 384, 389, 34 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया।

जिसके बाद मामले में कार्यवाही करते हुए कुछ समय बाद उसी दिन दूसरे आरोपी संजय रैना पुत्र अमरनाथ वासी नजदीक रधुनाथ मंदिर सदर बाजार करनाल को विश्वसनीय सूचना पर सेक्टर-13 करनाल से गाड़ी सहित काबू किया गया। प्रारम्भिक जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपियों ने फेसबुक पर न्यूज दिखाने के लिए अपने-अपने सोशल मीडिया चैनल बना रखे है। जो अपने आप को पत्रकार बताकर लोगों को डरा धमका कर व फर्जी मुकदमें दर्ज करवाने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करते है। जांच में यह भी खुलासा हुआ आरोपी कथित पत्रकार आजाद शर्मा के खिलाफ पहले भी कई मुकदमें एससी/एसटी एक्ट, छेडछाड व आईटी एक्ट के तहत दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया। आरोपी संजय को 3 दिन और आरोपी आजाद को 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है । दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और इस वारदात के अलावा आरोपियों ने अन्य किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है और और इस नेटवर्क में ऐसे कौन-कौन से फर्जी पत्रकार शामिल है इसकी भी गहनता से जांच करके खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़े  : Shri Govind Gopal Leela Sansthan: फूलों की होली, लट्ठमार होली एवं लड्डू मार होली से सम्पन्न हुई आठ दिवसीय रासलीला

यह भी पढ़े  : Red Cross Society : फर्स्ट एड इन दा डिजिटल वर्ल्ड थीम के साथ मनाया गया विश्व प्राथमिकी चिकित्सा दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook