Aaj Samaj (आज समाज), Ration Depot Holder Welfare Association, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
ऑल राशन डिपो होल्डर वैलफेयर एसोसिएशन ने शुकवार को प्रत्येक डिपो पर 600 राशन कार्ड, तेल व चीनी का कमीशन बढ़ाने को लेकर एडीसी वैशाली सिंह, डीएफएसी कुशलपाल को सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। डिपो होल्डर यूनियन प्रधान महावीर सिंह ने बताया कि सरकार बुजुर्गों के सम्मान के लिए अनेक योजनाएं चल रही है, जिसके चलते बुजुर्गों का सरकार के प्रति विशेष लगाव है। लेकिन हरियाणा प्रदेश के बुजुर्ग डिपो धारकों को 60 वर्ष की आयु में डिपो के कार्य से मुक्त किया जा रहा है।
जो इन बुजुर्ग डिपो धारकों के लिए कष्टपूर्ण है, यह पूर्णत स्वस्थ व अपना कर्तव्य पूर्ण निष्ठा से निभा रहे हैं। इसलिए सरकार बुजुर्ग डिपो धारकों को कार्य मुक्त कर रहीं है तो उन्हें सम्मान पूर्वक 15 हजार रुपये पेंशन दी जाए। पांच अगस्त 2023 को डिपो धारकों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने इसे पार्ट टाइम कार्य बताया था तथा डिपो धारकों को केवल कमीशन एजेंट माना था। इसलिए पीडीएस कंट्रोल एक्ट-2022 में डिपो धारकों की जो आयु की है, उसमें छूट प्रदान करें तथा इनका लाइसेंस नवीनीकरण करते हुए उनकी आयु सीमा 60 वर्ष समाप्त की जाए।
सरकार ने डिपो धारकों का कमीशन डेढ़ रुपये से बढ़ाकर दो रुपये किया है, जो सराहनीय है। लेकिन पीडीएस कंट्रोल एक्ट-2022 में 300 राशन कार्डों पर नया डिपो बनाने का प्रावधान किया गया है। इससे डिपो धारकों की आय कम होंगी, इसलिए प्रत्येक डिपो पर 600 राशन कार्ड दिए जाए। इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि जो भी नए राशन कार्ड बीपीएल बन रहे है उनकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा गांव में दिखाए गए राशन कार्ड की संख्या में गांव की पीओएस मशीन पर दर्ज राशन कार्ड की संख्या में राशन लेने वाले लाभार्थियों में काफी अंतर है।
लगभग प्रत्येक गांव में 15 से 20 प्रतिशत राशन कार्ड जब से बने हैं, परंतु आज तक ये राशन कार्ड लाभार्थी राशन लेने नहीं आए हैं। इस प्रकार डिपो धारकों की आय कम हो रही है। इसलिए इस प्रावधान को खत्म करके 600 कार्ड किया जाए। पीओएस मशीन के सॉफ्टवेयर में कमी के चलते राशन वितरण में बहुत परेशानी होती है। मशीन में राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद में अंगूठा लगाने के पश्चात राशन दिखाया जाता है, जिससे लाभार्थी व डिपो धारक में झगड़े होते हैं। इसलिए पीओएस मशीन के सॉफ्टवेयर को दुरुस्त किया जाए।
इसके अलावा सरसों का तेल व चीनी ना के बराबर है। वर्तमान में सरसों तेल का कमीशन एक रुपये प्रतिलीटर व चीनी का आठ पैसा प्रतिकिलो सरकार दे रहीं है। हमारी मांग है कि तेल पर पांच रुपये प्रतिलीटर व चीनी पर दो रुपये किया जाए। इसके अलावा डिपो धारक का आयुष्मान कार्ड व कैशलेस स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान की जाए। राशन वितरण में गेहूं, बाजरा व चीनी इत्यादि पर पूर्व की भांति घटौती व शोर्टज प्रदान की जाए।
इस मौके पर प्रधान महावीर प्रसाद, माडूराम, हितेश, अंजू अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, सहित अनेक डिपो होल्डर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : BJP MLA Harvindra Kalyan: आयुर्वेद को अपनायें: हरविंद्र कल्याण