राशन कार्डों की वेरिफिकेशन जारी, सही पाए जाने पर बनेंगे कार्ड और मिलेगा बकाया राशन – डिप्टी सीएम

0
320
Ration Cards Verification Continues

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ (Ration Cards Verification Continues) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया कि जिन राशन कार्ड होल्डरों के कार्ड कटे हैं, उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक सही पाए जाने पर उनका दोबारा राशन कार्ड बनाया जाएगा, साथ ही बकाया राशन भी दे दिया जाएगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर 8,41,817 परिवार गुलाबी कार्ड के लिए अपात्र पाए गए है। उन्होंने कहा कि इन परिवारों के राशन कार्ड दिसंबर, 2022में बंद होने के कारण जनवरी, 2023 माह का राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दिसंबर, 2022 के महीने के 26.94 लाख परिवारों की तुलना में जनवरी, 2023 के महीने के लिए 31.59 लाख बीपीएल,एएवाई परिवारों को राशन आबंटित किया गया है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी बताया कि राज्य में प्राथमिकता परिवार (बीपीएल) के रूप में एक परिवार की पहचान शामिल करने के लिए पात्रता मानदंड ग्रामीण विकास विभाग और शहरी स्थानीय निकाय द्वारा क्रमशः उनकी अधिसूचना तीन अगस्त, 2022 और 31 अगस्त, 2022 द्वारा जारी किया गया है और इसके अनुसार नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा लाभार्थियों की पहचान की गई है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित 3.02 लाख परिवारों को गुलाबी कार्ड (एएवाई) जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के 5 स्टार होटल में बाउंसरों ने की बिजनेसमैन से मारपीट

ये भी पढ़ें : Coronavirus Case Today 20 March : देश में आज आए 918 नए केस, डराने लगी है कोरोना की रफ्तार

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update: अमृतपाल गिरफ्त से बाहर, पंजाब में कई जगह छापेमारी, इंटरनेट बंद

Connect With Us : Twitter, Facebook