Ration Card KYC New Rule : निशुल्क होती है राशन कार्ड की KYC

0
106
Ration Card KYC New Rule

Ration Card KYC New Rule:  देश में इन दिनों गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए राशन के कार्ड एक अहम और जरूरी दस्तावेज बन गया है। क्योंकि सरकार इस पर न केवल कम दाम और सब्सिडी के साथ राशन प्रदान करती है बल्कि कई योजनाओं का लाभ प्रदान करती है जो लोगों के लिए काफी अहम होते हैं। तो वही देश के कई राज्यों में इस समय राशन कार्ड रखने वाले लोगों के लिए खास करवाना है, जिससे आप को लाभ मिलता रहेगा।

दरअसल आप को बता दें कि राशन के कार्ड में घर के सभी सदस्यों का नाम होता है, जिससे यहां पर सरकार ने अहम अपडेट में राशन कार्ड का ई-केवाईसी जरुरी कर दिया है, जिससे समय रहते तुरंत आप को ई-केवाईसी करना है, नहीं लाभ से वंचित होने पड़ सकता है।

राशन कार्ड ई-केवाईसी पर मिल रही बड़ी राहत

राशन कार्डधारियों के लिए राहत मिल गई है, जिससे अब ई-केवाईसी कराने की तिथि बढ़ा दी गई है, अब 30 सितंबर तक अपने इस दस्तावेज की ई-केवाईसी करा सकेंगे। इससे पहते 30 जून तक की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन कम संख्या में राशन कार्डधारकों का हीं ई-केवाईसी हो पाया, जिससे सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए। राशन कार्ड ई-केवाईसी पर बड़ी राहत दे दी है।

अब इस डेट कर कराएं राशन कार्ड का ई-केवाईसी

सामने आया है, लोगों को राशन कार्ड का ई-केवाईसी में कई परेशानी आ रही है, जिससे इस दौरान आधार कार्ड में त्रुटि और इसमें सुधार होने में हो रही देरी के कारण कार्य नहीं हो रहा है, जिससे अब नए डेट तक राशन कार्ड का ई-केवाईसी कर सकते हैं।

ऐसे हो रही राशन कार्ड ई-केवाईसी

राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए आपको अपनी नजदीकी डीलर के पास जाना होगा, जिससे यहां पर संचालित हो रहा राशन कार्ड ई-केवाईसी काम बताना है, यहां पर सिर्फ आधार कार्ड लिंक से आपका ई-केवाईसी हो जाएगा। अगर किसी यहां पर के फिंगर प्रिंट नहीं आते तो उनके लिए आइरिस मशीन से आंखों की पुतलियां से ई केवाईसी होगी। आप के लिए ध्यान देने वाली बात यह हैं कि राशन कार्ड ई-केवाईसी निशुल्क है।

ये भी पढ़े:  Samsung Galaxy M35 5G : जानें भारत में किस तारीख को होगा लॉन्च