Ration Card EKYC Update : अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है।
सरकार की इस घोषणा में राशन कार्ड धारकों को अपना ई-केवाईसी वेरिफिकेशन कराने को कहा गया है। इस वेरिफिकेशन को कराने के लिए कुछ समय दिया गया है। आपको बता दें कि सरकार ने 5 जनवरी तक ई-केवाईसी वेरिफिकेशन कराने को कहा है
ई-केवाईसी वेरिफिकेशन नहीं कराते हैं तो आप राशन वितरण योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं।
अगर आप ई-केवाईसी वेरिफिकेशन नहीं कराते हैं तो आप राशन वितरण योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। जिले में अब तक 40 फीसदी राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करा लिया है। विभाग ने ई-केवाईसी को लेकर राशन डीलरों को सख्त निर्देश दिए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जिले में इस समय 267361 पात्र राशन कार्ड हैं। इसके अलावा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की संख्या 37766 है। ये सभी कार्ड धारक राशन योजना का लाभ ले रहे हैं। इसीलिए सरकार ईकेवाईसी कराने को कह रही है। ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी या धोखाधड़ी न हो।
5 जनवरी तक सत्यापन अनिवार्य
जानकारी के लिए बता दें कि ईकेवाईसी सत्यापन को लेकर सरकार सख्त हो गई है। जिसके बाद विभाग की ओर से यह काम तेजी से किया जा रहा है। इसके बाद अब तक 40 फीसदी राशन कार्डों का सत्यापन हो चुका है। ऐसे में कहा जा रहा है कि राशन कार्ड सत्यापन की समय सीमा 5 सितंबर तय की गई है। ऐसे में सभी राशन कार्ड धारकों को 5 सितंबर से पहले यह काम पूरा करना होगा।
साथ ही सरकार ने ब्लॉक स्तर पर ईकेवाईसी सत्यापन का काम पूरा करने के लिए सभी पंचायतों में खुली बैठकें कर नियम जारी किए हैं। ऐसे में अगर कोई राशन कार्ड धारक अपात्र पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अपात्र राशन कार्ड धारकों की सूची तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : शहीदी दिवस पर साध संगत द्वारा लंगर वितरण कार्यक्रम का आयोजन