Ratia News : जीवनदायनी ऑक्सीजन का एक मात्र स्रोत वृक्ष है : विजय जिंदल

0
208
Trees are the only source of life-giving oxygen: Vijay Jindal
(Ratia News) रतिया। लायंस क्लब रत्तिया टाऊन द्वारा सेव द नेचर कार्यक्रम के तहत मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल के खेल मैदान रताखेड़ा में पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन विजय जिंदल ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिये पौधारोपण बहुत ज़रूरी है क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एक मात्र स्रोत वृक्ष है ।मानव जीवन वृक्षों पर निर्भर है यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो मानव जीवन संकट में पड़ जाएगा,इसकी आवश्यकता सभी को समझनी चाहिए । क्लब सचिव लायन शिव सोनी ने  जानकारी देते हुए बताया कि जनपद 321ए3 की जनपद अध्यक्ष लायन सुधा कामरा द्वारा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक सेव द नेचर कार्यक्रम के तहत पर्यावरण सरंक्षण सप्ताह का आह्वान किया गया है जिसके तहत पूरे जनपद के क्लबों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ,इसी कड़ी में क्लब द्वारा आज पौधारोपण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।आज क्लब द्वारा125फल,फूल,औषधीय,व छायादार पौधे रोपित किए गए ।  स्कूल के प्रशासक लोकेश खुराना ने विश्वास दिलाया कि क्लब द्वारा जितने भी पौधे रोपित किए गए हैं उनका पालन पौषण माली की देख रेख में ध्यानपूर्वक किया जायेगा ।इस अवसर क्लब प्रधान विजय जिंदल ,सचिव शिव सोनी,कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश जैन,अशोक चोपड़ा,सतपाल जिंदल,राज कुमार मित्तल ,लोकेश खुराना व स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे ।