Ratia News : रक्तदान शिविर के लिए ब्लड की हुई स्क्रीनिंग, 70 से अधिक व्यक्तियों ने दिए सैंपल
(Ratia News) रतिया। आज दिनांक 7 जुलाई दिन रविवार को भाविप रतिया द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी सेंटर एवम् दिव्यांग सहायता केंद्र में परिषद् के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लगाए जाने वाले रक्तदान कैंप के लिए ब्लड की स्क्रीनिंग की गई। इसके लिए रक्तदान की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों के ब्लड के सैंपल एकत्रित किए गए। सैंपल लेने के लिए रतिया सिविल हॉस्पिटल की मेडिकल टीम विशेष तौर पर उपस्थित थी।
रक्तदान के लिए आज 70 से अधिक व्यक्ति स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे। इन सभी के ब्लड के सैंपल एकत्रित करके सिविल हॉस्पिटल रतिया में भेज दिए गए हैं। इनमे से जिस व्यक्ति के ब्लड की रिपोर्ट सही आती है वो व्यक्ति 10 जुलाई को भाविप् द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी एवम् दिव्यांग सहायता केंद्र में होने वाले रक्तदान शिविर में अपना रक्त दान कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में सैंपल लेने आई मेडिकल टीम को भाविप रतिया के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष रविंद्र मेहता, प्रांतीय संयोजक राज सिंगला,अध्यक्ष साहिल चिलाना, सचिव गौरव चोपड़ा, वित सचिव लक्ष्मण जिंदल, उपाध्यक्ष सेवा जनक राज गोयल, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप बंसल, महिला प्रमुख डॉक्टर सबीना जैन, पूर्व अध्यक्ष सोहन तनेजा, नितेश अग्रवाल, सतीश खन्ना, प्रवीण तनेजा, सचिन तनेजा, अवतार धींगड़ा, संदीप जैन, उपाध्यक्ष संस्कार गुरविंदर सिंह, अनुराग स्वामी, हैप्पी सिंह सेठी, गुरविंदर कौर इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।