राठौर ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर उठाए सवाल

0
346

कहा- कोरोना संक्रमण होने पर होगी सरकार जिम्मेदार
राठौर ने महंगाई पर भी घेरा सरकार
आज समाज डिलिटल, शिमला:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा की शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी का आशीर्वाद लोगों पर पहले ही दे रखा है। अब रक्षाबंधन से पूर्व महिलाओं को घरेलू गैस महंगी कर एक और आशीर्वाद सरकार ने लोगों को दे दिया है। कुलदीप राठौर ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि कैग की रिपोर्ट के बाद भ्रष्टाचार के मामले सामने आने से सरकार की सारी पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट आने के बाद सरकारी दस्तावेज में प्रदेश में चारे के घोटाला, बागवानी में घोटाला, विश्वविद्यालय में घोटाला व अन्य अनियमितताओं के सामने आने के बाद सरकार की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सेनेटाइजर, पीपीई व स्वास्थ्य उपकरणों के खरीद घोटालों के बाद इनके नेता को अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ा।
राठौर ने कहा कि एक तरफ कोरोना के मामले प्रदेश में बढ़ रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार अपने बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से प्रदेश में इसके मामलों में वृद्धि होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
राठौर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह अधिकारियों को आए दिनों ताश के पत्तों की तरह फैंटकर उनके तबादले कर रही है।
कांग्रेस के खिलाफ लिखे गए एक पत्र के सवाल पर राठौर ने कहा कि कुछ शरारती तत्व फर्जी नाम लिखकर ऐसे पत्र लिखते रहते हैं। वह इस पर कोई तवज्जो नहीं देते। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के नाम भी ऐसे ही बेनामी पत्र भेजा गया था, उस समय उन्होंने पार्टी आधार पर कुछ नहीं बोला था। राठौर ने कहा कि उनके खिलाफ लिखा गया यह पत्र पूरी तरह से झूठा व तथ्यों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पत्र किसने लिखा, कहां से भेजा इस बारे जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है, जिससे भविष्य में इस प्रकार के फर्जी पत्रों के छापने और इन्हें भेजने में कोई रोक लग सके।
राठौर ने कहा कि जिला बिलासपुर की कार्यकारिणी निष्क्रिय पदाधिकारियों की वजह से भंग कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों व ब्लोको में भी निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर कर योग्य और कर्मठ कार्यकतार्ओं को शामिल किया जाएगा।