Ratan Tata Passed Away, (आज समाज), मुंबई: देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने जिंदगी में नाम, शोहरत और पैसा खूब कमाया, लेकिन शादी की ख्वाहिश उनकी अधूरी रह गई। यह बात हमेशा सुर्खियों में रही कि आखिर रतन टाटा क्यों कंवारे रहे। उन्हें 4-4 बार प्यार भी हुआ, पर शादी करके वह घर नहीं बसा सके। बता दें कि बुधवार देर रात रतन टाटा का मुंबई के अस्पताल में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
यह भी पढ़ें : Ratan Tata Death Live Updates:अंतिम दर्शनार्थ एनसीपीए लाया गया टाटा का पार्थिव शरीर, बड़ी हस्तियां जता रहीं शोक
रतन टाटा ने यह बात खुद कबूल की थी कि उन्हें प्यार हुआ पर शादी नहीं कर सके। दरअसल, टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल से इश्क करते थे। उनके दुनिया से चले जाने से सिमी भी बेहद गमगीन हैं। वह री तरह टूट गई हैं और उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखकर अपना दुःख व्यक्त किया है। सिमी ने कहा, ‘उन लोगों ने कहा तुम चले गए, ये दर्द सहना मुश्किल है’।
कहते हैं जीवन में हर किसी को साथी की जरूरत होती है। रतन के साथ भी यही हुआ। उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा आया, जब उन्हें पत्नी और परिवार के खालीपन की कमी खलने लगी थी और उन्होंने यह बात अपनी बेहद खास दोस्त सिमी ग्रेवाल से भी बताई थी। एक बार रतन टाटा सिमी के टॉक शो ‘रेंडेजवस विद सिमी ग्रेवाल’ में पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने प्यार, शादी और भरोसा आदि पर खुलकर सिमी ग्रेवाल से अपने दिल की बात की थी।
रतन टाटा ने सिमी ग्रेवाल से कहा था, कई दफा मुझे परिवार और पत्नी की कमी खलती है। मैं अकेलापन महसूस करता हंू और कई बार तो इसके लिए मैं तरसता हूं। रतन ने सिमी से यह भी कहा था, एक ओर जहां उन्हें किसी और की चिंता का बोझ नहीं होने की स्वतंत्रता का सुकून मिला, वहीं कभी-कभी ऐसा समय भी आता है कि जब मैं अकेला हो जाता हूं और यह खालीपन मुझे खलता है।
सिमी ग्रेवाल ने जब रतन टाटा से पूछा कि किस चीज ने उन्हें शादी करने से रोका है, तो टाटा ने इसके लिए काम पर अपने गहरे फोकस, समय व अन्य कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया। टाटा ने सिमी से कहा, चीजों की एक पूरी श्रंखला मुझे शादी करने से हमेशा रोकती रही। उस समय मेरी काम में एकाग्रता । कई बार मैं शादी करने करीब आया भी, पर बात नहीं बनी।
सिमी ग्रेवाल ने एक बार रतन टाटा को डेट भी किया था। सिमी ने यह बात बताई भी थी। उन्होंने कहा था, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रतन टाटा मेरे पहले मित्र थे और हम दोनों अभी-अभी विदेश से टेरा इनकॉग्निटा लौटे थे। सिमी ने कहा था कि दशकों की कामयाबी के बावजूद, रतन टाटा में निष्ठा व विनम्रता की कभी कमी नहीं हुई। एक्ट्रेस ने कहा था, एक ऐसे शख्स के लिए जो नाम व प्रसिद्धि की चकाचौंध से दूर रहता है, रेंडेजवस पर मेरा पहला मेहमान बनना रतन की उदारता थी। मेरा दिल उसके दिखावे की कमी से पूरी तरह अभिभूत था।
रतन टाटा ने अपने पहले प्यार के बारे में एक बार खुद बात की थी। ‘ह्यूमंस आॅफ बॉम्बे’ को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा था, मैं लॉस एंजेलिस में था और मुझे प्यार हुआ। उन्होंने बताया था, मेरी शादी होने ही वाली थी कि उसी समय दादी की तबीयत ठीक नहीं थी और मैं मैंने भारत लौटने का निर्णय ले लिया था। मैं दादी से मिलने वापस आया और सोचा, जिससे मैं शादी करना चाहता हूं, वह मेरे साथ भारत आएगी, पर 1962 के भारत-चीन युद्ध की वजह से उसके माता-पिता उसके इस फैसले से सहमत नहीं थे। इसके कारण रिश्ता टूट गया।
यह भी पढ़ें : Ratan Tata News: जानें क्या था टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन का आखिरी पोस्ट
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग Punjab News Update (आज…
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…