Ratan Tata Famous Quotes : रतन टाटा की कामयाबी के नियम जो आपको सफल बना सकते हैं

0
142
Ratan Tata Famous Quotes : रतन टाटा कामयाबी के नियम जो आपको सफल बना सकते हैं
Ratan Tata Famous Quotes : रतन टाटा कामयाबी के नियम जो आपको सफल बना सकते हैं

Ratan Tata, आज समाज डेस्क : विश्व के जाने माने दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे। 86 साल की उम्र में कल रात उनका निधन हो गया। रतन टाटा पिछले कई साल से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और दो दिन पहले ही अस्पताल में दाखिल हुए थे। रतन टाटा के इस तरह दुनिया से चले जाने से बिजनेस जगत को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। आज हम आपको रतन टाटा के कुछ ऐसे विचारों से अवगत करवा सकते हैं जो उन्होंने अपनी जिंदगी में अपनाए और सफलता की बुलंदियों को छूआ। यदि कोई भी आप इंसान रतन टाटा के इन विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर ले तो वह निश्चित तौर पर जिंदगी में सफल हो सकता है। तो आईए जानते हैं उनके ये विचार।

ये थे उनकी कामयाबी के नियम

1. कोई भी लोहे को नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसका अपना जंग नष्ट कर सकता है। इसी तरह, कोई भी व्यक्ति को नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसकी अपनी मानसिकता नष्ट कर सकती है।

2. लोग आप पर जो पत्थर फेंकते हैं, तो आप वापस वे पत्थर उनपर न फेंके बल्कि उन्हें स्मारक बनाने के लिए इस्तेमाल करें।

3. जीवन में उतार-चढ़ाव हमें आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी हैं क्योंकि एक सीधी रेखा, यहां तक कि इसीजी में भी, इसका मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं।

4. सफलता आपके पद से नहीं मापी जाती, बल्कि दूसरों पर आपके प्रभाव से मापी जाती है।

5. मैं चीजों को किस्मत पर छोड़ने में विश्वास नहीं करता। मैं कड़ी मेहनत और तैयारी में विश्वास करता हूं।

6. मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता, मैं निर्णय लेता हूं और फिर उन्हें सही बनाता हूं।

7. अगर आप तेज चलना चाहते हैं, तो अकेले चलें। लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं, तो साथ चलें।

8. नेतृत्व का मतलब प्रभारी होना नहीं है। इसका मतलब है अपने प्रभार में आने वालों का ख्याल रखना।

ये भी पढ़ें : Ratan Tata : रतन टाटा की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से