Ratan Tata Death Live Updates, (आज समाज), मुंबई: 86 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले देश के दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा कुछ दिन पहले अपने स्वास्थ्य को लेकर जांच करवा रहे थे। वह अस्पताल भी गए थे जिसके बाद उनके हेल्थ को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई थीं, पर रतन टाटा ने एक पोस्ट के जरिये इन अफवाहों को खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें : Ratan Tata Death Live Updates:अंतिम दर्शनार्थ एनसीपीए लाया गया टाटा का पार्थिव शरीर, बड़ी हस्तियां जता रहीं शोक
रतन टाटा ने अपने चाहने वालों के लिए इसी सप्ताह सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे एक मैसेज में कहा, मेरे बारे में सोचने के लिए आप लोगों का बहुत शुक्रिया। हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर फैली अफवाहों से मैं वाकिफ हूं और सभी को मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि ये दावे पूरी तरह निराधार हैं। रतन टाटा ने लिखा, मैं अपनी उम्र व इससे संबंधित चिकित्सा स्थितियों के चलते फिलहाल मेडिकल जांच करवा रहा हंू। उन्होंने यह भी कहा था, मेरा मनोबल ऊंचा है। रतन टाटा ने यह भी लिखा था, मीडिया के साथ ही देश के लोगों से भी मेरा निवेदन है कि वे गलत सूचना फैलाने से बचें।
रतन टाटा ने बुधवार देर रात मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। अभी अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर दक्षिण मुंबई में स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए ) हॉल में रखा गया है। शाम 4 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ रतन टाटा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अस्पताल से रतन टाटा के पार्थिव शरीर को रात को मुंबई स्थित कोलाबा में उनके बंगले में लाया गया। इसके बाद सुबह लगभग दस बजे कोलाबा से पार्थिव शरीर नरीमन प्वाइंट के एनसीपीए लाया गया। कोलाबा से एनसीपीए की दूरी 2 किलोमीटर है। जब पार्थिव शरीर को यहां से ले जाया गया, उस समय मुंबई पुलिस ने इस मार्ग पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया था। शाम चार बजे के बाद रत्न टाटा का वर्ली स्थित श्मशान घाट में हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Ratan Tata: देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…