Ratan Tata Death Live Updates:अंतिम दर्शनार्थ एनसीपीए लाया गया टाटा का पार्थिव शरीर, बड़ी हस्तियां जता रहीं शोक

0
185
Ratan Tata Death Live Updates:अंतिम दर्शनार्थ एनसीपीए लाया गया टाटा का पार्थिव शरीर
Ratan Tata Death Live Updates:अंतिम दर्शनार्थ एनसीपीए लाया गया टाटा का पार्थिव शरीर
  • प्रधानमंत्री ने रतन टाटा के भाई नोएल से की बात
  • ईमानदारी व नैतिक नेतृत्व के पर्याय थे टाटा: खरगे

Ratan Tata News, (आज समाज), मुंबई:  देश के साथ ही दुनियाभर में अपनी पहचान रखने वाले रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए दक्षिण मुंबई में स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए ) लाया गया है। यहां एनसीपीए हॉल में शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा जायेगा।

86 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 

बुधवार रात को 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया था। उन्हें खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा उद्योग से लेकर राजनीतिक जगत सहित कई बड़ी हस्तियों ने गहरा दुख जताया है।

मैंने रतन जी से बहुत कुछ सीखा : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, रतन टाटा जी में सहजता और सादगी थी। उनके निधन की खबर सुनकर मैं हैरान हूं। अपने से छोटे का भी सम्मान करना जैसे टाटा में गुण थे और मैंने काफी नजदीक से उनमें यह सब देखा है। गडकरी ने कहा, मैंने अपने जीवन में रतन जी से बहुत कुछ सीखा है। देश सबसे बड़े कारोबारी होने के चलते उनका अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में अहम योगदान रहा। इसके साथ ही देश में रोजगार के अवसर पैदा करने में भी रतन टाटा की काफी भूमिका रही है।

हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे टाटा: अमित शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, रतन टाटा जी के निधन की सूचना पाकर बहुत दुख हुआ। वह एक ऐसे शख्सियत थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन हमारे देश के विकास के लिए लगा दिया। उन्होंने कहा, मैं जब भी उनसे मिलता था तो देशवासियों के प्रति उनका समर्पण और प्रतिबद्धता व उत्साह मुझे आश्चर्यचकित कर देती थी। अमित शाह ने कहा, रतन टाटा हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।

रतन टाटा का जाना एक युग का अंत : एस जयशंकर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के भाई नोएल से फोन बात करके संवेदना जताई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, रतन टाटा भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण के साथ ही इसके वैश्वीकरण से गहराई से जुड़े थे। उनका जाना एक युग का अंत है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, रतन एक टाटा अटूट ईमानदारी व नैतिक नेतृत्व के पर्याय थे। उनके निधन से हमने देश के एक अमूल्य पुत्र को खो दिया है। टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने रतन टाटा के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने एक बयान जारी कर उन्हें अपना गुरु, दोस्त व मार्गदर्शक बताया।

यह भी पढ़ें : Ratan Tata: देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन