रतन शर्मा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव का निमंत्रण देने के लिए वार्ड 20 का दौरा किया

0
254
रतन शर्मा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव का निमंत्रण देने के लिए वार्ड 20 का दौरा किया
रतन शर्मा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव का निमंत्रण देने के लिए वार्ड 20 का दौरा किया
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। समस्त ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान रतन शर्मा ने वीरवार को गांव पहरावर में 22 मई को मनाए जाने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव का निमंत्रण देने के लिए वार्ड 20 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डा.सतीश शर्मा को सभा का वार्ड का प्रधान नियुक्त किया। उन्होंने वार्ड वासियों से भारी संख्या में भगवान परशुराम जन्मोत्सव में भाग लेने का आह्वान किया। समस्त ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान रतन शर्मा ने वार्ड 20 के दौरे में आज घर-घर जाकर लोगों से 22 मई को रोहतक जिला के गांव पहरावर में प्रदेश स्तर पर मनाए जा रहे भगवान परशुराम जन्मोत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

 

 

रतन शर्मा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव का निमंत्रण देने के लिए वार्ड 20 का दौरा किया
रतन शर्मा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव का निमंत्रण देने के लिए वार्ड 20 का दौरा किया

डा.सतीश शर्मा को वार्ड का प्रधान नियुक्त किया

वहीं इस दौरान रतन शर्मा ने वार्ड वासियों को पहरावर ले जाने की जिम्मेदारी देते हुए डा.सतीश शर्मा को वार्ड का प्रधान नियुक्त किया। भगवान परशुराम का पटका व पगड़ी तथा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। वहीं वार्ड के नव नियुक्त प्रधान सतीश शर्मा ने रतन शर्मा को आश्वासन दिया कि वह भारी संख्या में वार्ड वासियों को लेकर पहरावर पहुंचेंगे। वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए रतन शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने मानव जाति के लिए अनेकों अच्छे काम किए। इसलिए सभी का फर्ज बनता है कि उनके जन्मोत्सव पर भारी संख्या में एकत्रित होकर उन्हें याद करें तथा उनके जीवन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें। इस अवसर पर जयदेव कौशिक, नरेन्द्र शर्मा, चंदन शर्मा, अनिल, दीपक शर्मा, धर्मवीर शर्मा, रामवीर शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook