Rashtriya Swayamsevak Sangh द्वारा पानीपत नगर में निकाला पथ संचलन 

0
190
Rashtriya Swayamsevak Sangh
Rashtriya Swayamsevak Sangh
Aaj Samaj (आज समाज),Rashtriya Swayamsevak Sangh, पानीपत : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पानीपत नगर में निकाले गए पथ संचलन का आर्य समाज, वेद मंदिर और वैदिक परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए वैदिक परिवार के प्रवक्ता दलबीर आर्य ने बताया कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पानीपत में शानदार पथ संचलन निकाला गया, जिसका उपरोक्त तीनों संगठनों द्वारा एस डी कॉलेज के सामने पुष्प वर्षा करके अभिनंदन किया गया। इन संगठनों की महिलाओं एवं पुरुषों ने पूरे पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की और जय श्री राम, भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारे अनवरत लगाए। इस अवसर पर वेद मंदिर के संस्थापक एवं वैदिक प्रवक्ता आचार्य संजीव वेदालंकार, आर्य समाज हुडा के पूर्व प्रधान भगवान आर्य, शकुंतला आर्य, ईश्वर आर्य, दलबीर आर्य ,आशीष दूहन, मोनिका दूहन, राजीव सचदेवा, सीमा सचदेवा, गीतेश आर्या, गीता आर्य, निर्मल सैनी, संजय आर्य, सतीश सैनी, हैरी सैनी, मनदीप सैनी आदि उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.