Rashtriya Saini Sabha : महात्मा फुले और सावित्री फुले के कार्यों को आगे बढ़ाएं: रमेश सैनी

0
111
राष्ट्रीय सैनी सभा
राष्ट्रीय सैनी सभा

Aaj Samaj (आज समाज), Rashtriya Saini Sabha, प्रवीण वालिया, करनाल, 17 सितंबर :
राष्ट्रीय सैनी सभा की प्रदेश इकाई की बैठक करनाल में सैक्टर नौ स्थित संजय सैनी के निवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी ने की।

संजय सैनी को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सैनी को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष रमेश सैनी तथा करनाल जिलाध्यक्ष राकेश सैनी ने संजय सैनी को उनके उत्कृष्ट समाजिक कार्यों तथा समाज के प्रति योगदान को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रवीण सैनी को जिले का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसका समूची कासर्यकारिणी तथा उपस्थित जनों ने अनुमोदन किया। दोनों को नियुक्ति प्रदान किए गए। इस अवसर पर तय किया गया कि प्रति दो महीने में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी। आवश्यक्ता पढऩे पर बीच में आपात बैठक बुलाई जा सकती हैं।

बैठक में निर्णरू लिया गया कि राष्ट्र पिता ज्योति बा फुले तथा सावित्री फुले के समाज के कल्याण के लिए किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी, जिलाध्यक्ष राकेश सैनी, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण सैनी, राजीव सैनी, मनोज सैनी, रणधीर सैनी, मृत्यंजय सैनी, आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  : Benefits of Garlic Tea : गुणों से भरपूर होती है लहसुन की चाय, ऐसे पीने से मिलते है कई फायदे

यह भी पढ़े  : Control Diabetes Tips : डायबिटीज को कण्ट्रोल करने के लिए बस सुबह खाली पेट खाएं इस चीज़ की पत्तियां

Connect With Us: Twitter Facebook