नई दिल्ली/चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, सांसद व शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, एसजीपीसी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल व सांसद बलविंदर सिंह भूंदर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की व उन्हें श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने का न्योता दिया। जिसको राष्ट्रपति ने सहर्ष स्वीकार किया।राष्ट्रपति शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में करवाए जाने वाले समारोह में भाग लेंगे।