राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने लव जिहाद के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
210
Rashtriya Hindu Shakti Sangathan submitted memorandum to SDM against Love Jihad

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने लवजिहाद के विरोध में मंगलवार को प्रधानमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा।लवजिहाद रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय सचिव निर्माण कपूर, जिलाध्यक्ष ललित कुमार गुप्ता व सचिव विदुर अत्री ने कहा कि भोली भाली लड़कियां लवजिहाद का शिकार हो रहीं हैं। जो हाथ में कलावा बांधकर, माथे पर तिलक लगाकर व फर्जी हिंदू नाम रखकर लड़कियों को जाल में फंसाते हैं। उनका शारीरिक शोषण करते हैं। जब तक इनके बारे में पता चलता है, तब तक बहुत देर हो जाती है।

लवजिहाद पूरे देश में गंभीर रूप धारण कर चुका है

फिर लड़की को धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया जाता है। उसे बेरहमी से मारा-पीटा जाता है। अगर वह नहीं झुकती तो उसकी हत्या तक कर दी जाती है। यह इतने शातिर होते हैं कि मुश्किल से छह प्रतिशत घटनाओं का पता चलता है। बाकी सार्वजनिक नहीं हो पाती। लवजिहाद पूरे देश में गंभीर रूप धारण कर चुका है। इसको रोका जाना अति आवश्यक है। संगठन मांग करता है कि लवजिहाद पर केंद्र सरकार सख्त कानून बनाए। फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपियों पर केस चलाकर एक माह के अंदर फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए। इसके लिए विशेष कोर्ट का गठन किया जाए। इसके आदेश के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में कोई अपील न हो।।

लवजिहाद में पीड़ित लड़की थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराती है, आरोपित के खिलाफ पुलिस गंभीरता से कार्रवाई करे। लवजिहाद के खिलाफ केंद्र सरकार एप बनाकर आनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा दे। तत्काल अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो। शिकार युवतियों को सरकार द्वारा पुर्नवास, आर्थिक सहायता व योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए। मौेके पर एडवोकेट भूपिंद्र कुमार, नीतू सिंहाल, राजकुमार शर्मा, डा. वीरेंद्र शर्मा व एसके गुप्ता आदि थे।

ये भी पढ़े: शिकायत का मौका मुआयना करने के बाद उसकी रिपोर्ट दें अधिकारी- डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook