Rashtra Ratna Award : राष्ट्र रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन करेगा एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

0
238
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
  • फिल्म अभिनेता अमन वर्मा व फिल्म अभिनेत्री खुशी चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

Aaj Samaj (आज समाज), Rashtra Ratna Award, प्रवीण वालिया, करनाल, 13 जनवरी :
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के सहयोग से राष्ट्र रत्न अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा, कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन नेशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में हुआ।

कार्यक्रम को लेकर अधिक जानकारी देते हुए नरेंद्र अरोड़ा ने कहा की एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया व ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा रविवार 28 जनवरी को डिवेंचर होटल में लाला लाजपत राय की जयंती पर राष्ट्र रत्न अवार्ड समारोह एंव लीडरशिप डेवलपमेंट सेमिनार का भव्य आयोजन किया जायेगा जिसमें फिल्म अभिनेता अमन वर्मा व फिल्म अभिनेत्री खुशी चौधरी चीफ सेलिब्रिटी के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणजोध सिंह करेंगे।

उन्होंने कहा की इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों की महान शख्सियतों को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होने कहा की इस विशेष अवार्ड के लिए अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हस्तियां नॉमिनेशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा की इस अवसर पर भ्रष्टाचार उन्मूलन के क्षेत्र में कार्य करने वाले व ह्यूमन राइट्स के लिए कार्य कर रही विभूतियों को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की अंतर्राष्ट्रीय निदेशक सावी चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें  : MP Nayab Singh Saini : विपक्ष की सरकारों ने केवल वोट बटोरने का किया काम : नायब सिंह सैनी

यह भी पढ़ें  : Birth Anniversary Of Swami Vivekananda : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook