Rashmika Mandanna: साउथ सिनेमा की स्टार और बॉलीवुड की ‘नेशनल क्रश’ कही जाने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान रश्मिका ने अपने रिटायरमेंट की बात छेड़कर फैंस को चौंका दिया।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट

छावा में निभा रहीं महारानी येसुबाई का किरदार

रश्मिका मंदाना जल्द ही फिल्म ‘छावा’ में महारानी येसुबाई के रोल में नजर आएंगी। इस किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा, “दक्षिण से आने वाली एक लड़की के लिए महारानी येसुबाई का किरदार निभाना सम्मान की बात है। इसके लिए मैं डायरेक्टर लक्ष्मण सर का शुक्रिया अदा करती हूं।” रश्मिका ट्रेलर को देखकर इमोशनल हो गईं और कहा कि यह किरदार उनके दिल के बेहद करीब है।

रिटायरमेंट का जिक्र

रश्मिका मंदाना ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अपने एक्टिंग करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,”मैंने लक्ष्मण सर से कहा कि ‘छावा’ के बाद मैं रिटायरमेंट के लिए तैयार हूं। यह किरदार निभाने के बाद मुझे खुशी है कि मैंने कुछ खास किया। मैं रोने वाली एक्ट्रेस नहीं हूं,

लेकिन यह ट्रेलर देखकर मैं इमोशनल हो गई हूं।” उनके इस बयान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि रश्मिका वाकई एक्टिंग छोड़ने की सोच रही हैं या यह सिर्फ उनके इमोशन्स का इजहार था।

छावा में स्टार कास्ट

फिल्म ‘छावा’ में रश्मिका मंदाना के साथ विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत जैसे शानदार कलाकार भी नजर आएंगे।

फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी से प्रेरित यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। फिल्म को छत्रपति शिवाजी जयंती से कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।

हाल ही में लगी थी चोट

वर्कआउट के दौरान रश्मिका के पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई थी। इसके बावजूद वह ‘छावा’ के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुईं।

रश्मिका की पिछली हिट्स

रश्मिका मंदाना ने हाल ही में रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। इसके अलावा, वह ‘पुष्पा 2’ में भी श्रीवल्ली के किरदार के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

फैंस का इंतजार

‘छावा’ का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है। महारानी येसुबाई के किरदार में रश्मिका की झलक फैंस को उत्साहित कर रही है। अब सभी को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।