क्लासिक ब्लू स्लिट गाउन ड्रेस में रश्मि देसाई ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट

0
864
क्लासिक ब्लू स्लिट गाउन ड्रेस में रश्मि देसाई ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट
क्लासिक ब्लू स्लिट गाउन ड्रेस में रश्मि देसाई ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
टीवी पर अपनी बड़ी पहचान बनाने से पहले भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकीं रश्मि देसाई. वह एक दशक से अधिक समय से मनोरंजन उद्योग में हैं और पिछले कुछ वर्षों में कुछ सफल दैनिक साबुन और रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं। रश्मि ने ‘तुलसी’, ‘बलमा बड़ा नादान’, ‘हम बलब्रह्म चारी तू कन्या कुमारी’, ‘गजब भाई राम’, ‘कब हो गया गौना हम्मार’ और ‘नदिया के तीर’ जैसी कई लोकप्रिय भोजपुरी फिल्मों में काम किया। वह एक्टिंग के अलावा अपने ग्लैमरस और फैशनेबल लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।

फोटोशूट की झलकियां

Rashmi Desai Photoshoot In Blue Dress
Rashmi Desai Photoshoot In Blue Dress

एक्ट्रेस हाल के दिनों में लगातार अपने नए फोटोशूट की झलकियां देती नजर आ रही हैं। नई तस्वीरों में रश्मि देसाई क्लासी लुक में नजर आ रही हैं।

Rashami Desai Latest Photoshoot
Rashami Desai Latest Photoshoot

चूंकि एक्ट्रेस ने क्लासिक ब्लू कलर के डिजाइनर आउटफिट्स का चुनाव किया है तो उनका क्लासी लगना तो लाजिमी है।

अभिनेत्री एक फैशनिस्ट भी हैं जिनके स्टाइल स्टेटमेंट को गई गर्ल्स फॉलो करती हैं।

नीले रंग की स्लिट ड्रेस

Rashami Desai New Photos
Rashami Desai New Photos

टीवी पर अपनी एक्टिंग और सोशल मीडिया पर वे अक्सर अपने लुक्स से ध्यान खींचती हैं।

ब्लू कलर के स्लिट गाउन में में रश्मि बेहद ही गॉर्जियस दिख रही हैं। वहीं उनका पोज देने का अंदाज और कातिलाना एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं।

 अभिनेत्री एक फैशनिस्ट भी हैं जिनके स्टाइल स्टेटमेंट को गई गर्ल्स फॉलो करती हैं. (Photo Credit- Rashami Desai Instagram)

तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कुछ #mondayblues आपको सेक्सी और ग्रोइंग महसूस करा सकते हैं।’

Rashami Desai in Classic Blue Slit Gown Dress
Rashami Desai in Classic Blue Slit Gown Dress

नीले रंग की स्लिट ड्रेस पेंसिल हील, लाइट मेकअप और इयरिंग कैरी किए. सिंपल लुक से भी वे फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहीं।

Rashami Desai Classy Look
Rashami Desai Classy Look

उन्होंने इस ड्रेस में एक डांस करते हुए एक रील भी शेयर किया है जिस पर उन्होंने लिखा, बहुत सारे सीक्रेट्स

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook