Rashi Parivartan, नई दिल्ली : जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. देवताओं के गुरु बृहस्पति एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. बता दें कि गुरु ग्रह को विलासिता, मान- सम्मान, सुख- समृद्धि, धन- वैभव आदि का कारक ग्रह माना जाता है. बृहस्पति एक राशि में करीब 1 साल तक रहते हैं, ऐसे में उन्हें दोबारा से इस राशि में प्रवेश करने में तकरीबन 12 सालों का समय लग जाता है. इस समय गुरु ग्रह वृषभ राशि में विराजमान है और इस साल इसी राशि में रहने वाले हैं.
साल 2025 में गुरु ग्रह मई महीने में राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध की राशि में आने से गुरु का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है, ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.
शुरू होगा इन राशियों का अच्छा समय
मेष राशि: इस राशि में गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करके तीसरे भाव में रहने वाले हैं, ऐसे में इन्हें विशेष लाभ मिलेगा. नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा, गुरु की कृपा से आपको विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है. परिवार के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. जल्द ही, आपके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट या फिर आर्डर लगा सकता है. इस राशि के जातकों को अपने परिवार और दोस्तों का सहयोग मिलेगा, करियर के क्षेत्र में भी आपको कई गुना लाभ मिलने वाला है.
मिथुन राशि: गुरु इसी राशि के लग्न भाव में प्रवेश करेंगे, ऐसे में इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. लंबे समय से रुके हुए काम अब बनते हुए दिखाई देंगे. गुरु की दृष्टि पंचम, सप्तम और नवम भाव में होगी. ऐसे में आपको विशेष लाभ मिलने वाला है, दांपत्य जीवन में चल रही परेशानियां भी अब एक-एक करके समाप्त हो जाएंगी. समाज में मान- सम्मान बढ़ेगा, व्यापार के लिहाज से भी समय काफी अच्छा रहेगा.
सिंह राशि: गुरु ग्रह इस राशि के 11वें भाव में विराजमान रहेंगे, करियर के लिहाज से आपको काफी तरक्की मिलने वाली है. सभी आपके काम की तारीफ करेंगे, अविवाहित लोगों को भी शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. आपकी लव- लाइफ काफी अच्छी रहेगी, संतान की प्रगति होगी. इसके साथ ही, जो दंपत्ति संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं. उनकी भी यह इच्छा पूरी हो जाएगी. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा.