पटियाला।पटियाला से सांसद परनीत कौर ने कहा कि देश व्यापक लॉक डाउन के मद्देनज़र ज़िले के गरीबों की मदद करने के लिए सरकार अपना फ़र्ज़ बखूबी निभा रही है। पटियाला ज़िले में 2लाख 11 हज़ार 16 कार्ड धारक हैं, जिन को प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना स्कीम के अंतर्गत तीन महीनो का राशन बँटा जा रहा है।
परनीत कौर ने बताया कि ज़िलो में गरीबों में से भी गरीबों की पहचान करके 8079 अन्नतोद्या लाभपातरी कार्ड धारक और 2लाख 2हज़ार 937 (पी.ऐच.) प्रायओरटी हाऊसहोलड कार्ड धारकें को डिप्टी कमिशनर कुमार अमित की देख -रेख नीचे ख़ुराक और सिवल सप्लाई और खपतकार सुरक्षा मामले विभाग की तरफ से राशन बँटा जा रहा है।
इन कार्ड धारकें को प्रति मैंबर 5किलो प्रति महीना गेहूँ और 1किलो दाल प्रति परिवार /कार्ड प्रति महीना ज़िले भर के राशन डिपूआं में अप्रैल, मई और जून महीनो का राशन दिया जा रहा है। कौर ने बताया कि कैप्टन सरकार ने पटियाला ज़िले के अंदर ज़रूरतमंदों को अलग तौर पर 2लाख से और ज्यादा फ्री राशन किट बाँटें हैं। इन किटों में 10 किलो आटा, 2किलो दाल चने, 2किलो चीनी आदि घरेलू ज़रूरत वाली वस्तुएँ शामिल हैं।