Rapidly growing corona patients in the country, recovery rate of patients is 48.07 percent, death rate is lowest in India: देश मे तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, मरीजों के ठीक होने की दर 48.07 फीसदी, मौत का आंकडा भारत में सबसे कम

0
221

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। अब एक जून से देश को धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है। सभी सेक्टरों को एक के बाद एक खोला जा रहा है। देश को कोरोना के सा थ जीने का तरीका सिखाया जा रहा है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुलिटेन जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि कोरोना संक्रमितों केठीक होने की दर देश में बढ़ गई है और यह दर 48.07 फीसदी पहुंच गई है। हालांकि कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। यह संख्या अब तक दो लाख केआस-पास पहुंच चुका है। संक्रमितों की संख्या स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से संक्रमित मरीजोंमें से अब तक 95527 ठीक हो चुके हैं। संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के कारण होने वाले लोगोंकी मृत्युदर 2.82 फीसदी है, जो कि दुनिया में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,708 रोगी ठीक हुए हैं। देश में हर दिन 1 लाख 20 से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। हमारी कोशिश समय से कोरोना मामलों की पहचान और इलाज की है। इसके अलावा देश में कोरोना से मरने वालों में 73 फीसदी मरीज दूसरी बीमारी से भी पीड़ित थे। देश की 10 फीसदी आबादी में से ही कोरोना से जुड़ी आधी मौतें हुई हैं।